OnePlus 13 Expected Features: वनप्सल 13 स्मार्टफोनवनप्लस आने वाले कुछ महीनों में अपनी फ्लैगशिप नंबर सीरीज का विस्तार कर सकता है। इसके तहत ब्रांड OnePlus 13 स्मार्टफोन लेकर आ सकता है। वैसे सच बात तो ये कि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, इससे पहले डिवाइस के कुछ खास स्पेसिफिकेशन एंड फीचर्स सामने आए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक फोन को अक्टूबर या नवंबर में बाजार में उतारा जा सकता है। चलिए आगे लेटेस्ट जानकारी को डिटेल में जानते हैं..
OnePlus 13 Expected Features: स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
अपकमिंग वनप्लस 13 को लेकर माइक्रो ब्लॉग्गिंग साइट वीबो पर टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने इसके बारे में संभावित जानकारी दी है।
लीक जानकारी के मुताबिक OnePlus 13 LYT-808 प्राइमरी कैमरा सेंसर जो कि f/1.6 अपर्चर वाला है, उसके शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
OnePlus 13 के स्पेसिफिकेशंस (संभावित)
टिपस्टर ने लीक में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 3x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा शामिल होने की भी बताई है।
वनप्लस 12 की तुलना में वनप्लस 13 में पूर्व मॉडल बड़ी बैटरी दी जा सकती है। जिसका साइज 6000mAh हो सकता है। वनप्लस 13 में 100W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए सपोर्ट दिया जा सकता है।
अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 120Hz रिफ्रेश रेट भी इसमे दिया जा सकता है। IP68/69-रेटेड डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस तकनीक भी आ सकती है।
फोन के रियर कैमरा सेटअप में अल्ट्रावाइड के लिए 50MP का Sony IMX882 लेंस, 50MP का Sony LYT-808 प्राइमरी, और 50MP का पेरिस्कोप जूम वाला IMX882 कैमरा लेंस मिलने की संभावना जताई जा रही है।
पूर्व मॉडल OnePlus 12 में IP65 रेटिंग दे रखी है और नए वैरियंट में IP68 या IP69 रेटिंग मिलना बड़ा अपग्रेड हो सकता है। IP68 तकनीक के साथ फोन लगभग 30 मिनट तक 3 मीटर तक पानी में डूबा रहने में सक्षम है।
लीक हुई फीचर्स के चलते OnePlus 13 5G में 6.8-इंच का 8T LTPO OLED पैनल भी दिया जा सकता है। साथ ही माइक्रो-कर्वचर डिजाइन भी दिया जा सकता है। इस फोन की स्क्रीन पर 1440 x 3168 पिक्सल 2K रिजॉल्यूशन भी शामिल किया जा सकता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे