Home गैजेट्स iPhone के कैमरे को टक्कर देने आया OnePlus का स्मार्टफोन, लड़कियों की...

iPhone के कैमरे को टक्कर देने आया OnePlus का स्मार्टफोन, लड़कियों की लगी खरीदारी को लाइन

OnePlus Ace 2 Pro New Smartphone : वनप्लस ने अब ऐसा जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका कैमरा क्वालिटी DSLR तक के स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है

OnePlus Ace 2 Pro New Smartphone : वनप्लस ने अब ऐसा जबरदस्त स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका कैमरा क्वालिटी DSLR तक के स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है. इस फोन में वीडियो और फोटो लेने के लिए इतना जबरदस्त कैमरा दिया गया है जिससे आप अच्छी बेहतरीन फुल एचडी प्लस क्वालिटी में वीडियोग्राफी ओर फोटोग्राफी कर सकते है.

https://vidhannews.in/auto/nokia-g42-this-nokia-smartphone-with-powerful-features-created-a-ruckus-crazy-features-with-a-very-low-price-09-09-2023-67542.html?amp=1

बता दें इस फोन का नाम है OnePlus Ace 2 Pro New Smartphone, इसमें आपको ज्यादा स्पेस और ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट वर्जन पर काम करने वाला दिया जा रहा है. इसके अलावा इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी आइए नीचे इस आर्टिकल में जान लेते है.

OnePlus Ace 2 Pro New Smartphone Display Specifications

इसमें आपको सबसे पहले डिस्प्ले की जानकारी दे देते है. आपको इसमें 6.7 इंच वाली फुल एचडी प्लस वाली OLED डिस्प्ले दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको 1.5K स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी.

OnePlus Ace 2 Pro New Smartphone
Camera

कैमरा इसमें आपको एकदम बिंदास दिया गया है. पहला कैमरा इसका 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जा रहा है. इसके अलावा बाकी के बैक कैमरे 48MP अल्ट्रावाइड और 32MP टेलिफोटो कैमरा दिया जा रहा है. वहीं सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 32MP कैमरा का फ्रंट कैमरा दिया है.

OnePlus Ace 2 Pro New Smartphone Battery

OnePlus Ace 2 Pro में आपको दमदार और धांसू तगड़ी वाली 5500 mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी आपको 150W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी जा रही है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

यह भी पढ़ें  :

https://vidhannews.in/auto/mahindra-bolero-new-suv-2023-dabangg-look-of-mahindra-bolero-attracted-everyone-super-stormy-features-with-powerful-engine-08-09-2023-67334.html

 

Exit mobile version