OnePlus Community Sale: वाह भई वाह! लग गई लॉटरी। OnePlus Nord CE 4 समेत इन हैंडसेट पर 20 हजार रूपये तक की छूट का मौका

OnePlus Community Sale: वनप्लस कम्युनिटी सेल में OnePlus Nord CE 4 समेत इन हैंडसेट पर 20 हजार रूपये तक की छूट का मौका मिल रहा है।

OnePlus Community Sale: वनप्लस की अपनी खुद कम्युनिटी सेल ने धमाल मचा कर रखा हुआ है। इस सेल की शुरूआत 6 दिसंबर से हुई थी और इस सेल में सभी ग्राहक कंपनी के कई गैजेट्स को काफी सस्ते में खरीदने का मौका पा रहे हैं। स्मार्टफोन ही नहीं जबकि टैबलेट वॉच और ईयरबड्स पर भी छूट का बंपर मौका मिल रहा है। कई तरह की ऑफर जैसे इंस्टैंट डिस्काउंट, बैंक ऑफर आदि का फायदा आप यहां पा सकते हैं।

OnePlus Nord CE 4 समेत इन हैंडसेट पर 20 हजार रूपये तक की छूट का मौका

कंपनी अपने कई फ्लैगशिप फोन जैसे OnePlus 12 Series, मिड-रेंज वाला Nord 4, Nord CE 4 समेत OnePlus Watch 2, वन प्लस Buds Pro 3, और OnePlus Pads पर भी बेहतरीन डील्स दे रहे हैं।

  • सबसे पहले आपको बता दें कि वनप्लस कम्युनिटी सेल 17 दिसंबर 2024 तक चलेगी और इसमें फोन-टैबलेट खरीदने पर हजारों रुपये की छूट और चुनिंदा बैंक कार्ड के इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहे हैं
  • OnePlus 12 की बात करें तो ₹69,999 वाले वनप्लस 12 पर ₹6,000 सेल डिस्काउंट मिल रहा है, इसके अलावा ₹7,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी है और इस फोन पर ये अब तक का सबसे शानदार डिस्काउंट है।
  • इसके अलावा OnePlus 12R की बात करें तो यह फोन ₹39,999 में लॉन्च हुआ था पर वनप्लस 12R खरीदने पर ₹6,000 का सेल डिस्काउंट और ₹3,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है जो अपने आप में एक बेहतरीन ऑफर है।
  • डिस्काउंट की बात करें तो सबसे ज्यादा वनप्लस ओपन (OnePlus Open Apex Edition) एपेक्स एडिशन पर दिया जा रहा है, और इसको ₹1.49 लाख में लॉन्च किया गया था, इस पर ₹20,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट भी दिया जाएगा।
  • OnePlus Nord CE 4 का ऑरिजनल रेट ₹29,999 की कीमत वनप्लस नॉर्ड सीई 4 पर ₹3,000 का सेल डिस्काउंट है, इसके अलावा ₹2,000 का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है और इस बेहतरीन डील के साथ आप इस फोन को खरीद सकते हैं।
  • OnePlus Nord CE 4 Lite की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड सीई 4 लाइट स्मार्टफोन ₹2,000 सेल डिस्काउंट और ₹1,000 इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ मिलेगा, इसकी कीमत ₹ है।
  • OnePlus Pad 2 की बात करें तो वनप्लस पैड 2 टैबलेट ₹39,999 लॉन्च हुआ था, इसे खरीदने पर ₹2,000 का सेल डिस्काउंट और ₹3,000 का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।

ये भी पढ़े- http://Post Office Scheme: कमाना है हर महीने 30 हजार का ब्याज, तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles