OnePlus Foldable Smartphone ने बजाई Samsung की बैंड, तगड़े फीचर्स कम कीमत में उपलब्ध

OnePlus Foldable Smartphone : फोल्डेबल फोन वाले सेक्शन में सैमसंग को टक्कर देने अब आ गया है वनप्लस का नया फोल्डेबल फोन.

OnePlus Foldable Smartphone : फोल्डेबल फोन वाले सेक्शन में सैमसंग सबसे आगे नजर आता है. लेकिन अब सैमसंग की सेल्स में टांग अड़ाने आ गया है नया फोल्डेबल फोन. यह फोन किसी और कंपनी का नहीं बल्कि वनप्लस ने लॉन्च किया है. जी हां दोस्तों इस बार OnePlus द्वारा लॉन्च हुआ है OnePlus Open फोल्डेबल स्मार्टफोन. यह फोन OnePlus का पहला Foldable फोन है.

आपको बता दें वनप्लस को मार्केट में पूरे 10 साल हो चुके हैं. इसी की खुशी जाहिर करते हुए वनप्लस द्वारा यह फोल्डेबल फोन लॉन्च किया गया है. यह फोन दिखने में जितना स्टाइलिश है उतना ही इसका वजन काफी हल्का है. वहीं इसका शानदार लुक के साथ-साथ इसके फीचर्स सभी के मन को मोह रहे हैं. इसके अलावा इसमें और कुछ क्या खास मिलेगा आपको आईए जानते हैं.

डिस्प्ले डिटेल्स

सबसे पहले आपको वनप्लस के इस फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले की स्पेसिफिकेशन बता देते हैं. इस OnePlus Open फोल्डेबल फोन की डिस्प्ले रहने वाली है 6.31 इंच की, यह डिस्प्ले आपको फोल्ड करने पर बताई गई है. लेकिन अगर आप इसको ओपन करते हैं तो यह डिस्प्ले स्क्रीन हो जाती है 7.82 इंच की फुल एचडी प्लस वाली डिस्प्ले
बंद और ओपन दोनों पैनल्स की रिफ्रेश रेट 120Hz रखी है और LTPO 3.0 टेक्नोलॉजी का यूज किया है.

कैमरा स्पेसिफिकेशन

फोन में मिलने वाला कैमरा आपको शानदार वीडियो और फोटो देगा. इसमें अपको ट्रिपल कैमरा सेटअप बैक साइड दिया जा रहा है. पहले कैमरा इसका 48MP सोनी LYT-T808 Pixel सेंसर के साथ में मौजूद है. दूसरा कैमरा आपको इसमें 64MP टेलीफोटो कैमरा के तौर पर दिया है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला दिया जा रहा है. साथ ही इसमें आपको 16GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा.

बैटरी डिटेल्स

धांसू सॉलिड दमदार बैटरी इसमें आपको मिलेगी, जो 4805 mAh की पावरफुल बैटरी होगी. यह बैटरी आपको 67W के फास्ट चार्जिंग में मिलगी.

जानिए कीमत

OnePlus Open फोल्डेबल फोन आपको 16GB RAM+512GB स्टोरेज वाला मिलेगा 1,39,999 रुपये तक की कीमत पर.

Realme Narzo N53 खूबसूरत लुक में लॉन्च, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles