Home गैजेट्स शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ OnePlus 12 5G स्मार्टफोन ने की...

शानदार लुक और डिज़ाइन के साथ OnePlus 12 5G स्मार्टफोन ने की एंट्री, कैमरा क्वालिटी एकदम झक्कास

OnePlus 12 New Smartphone 2023 : वनप्लस ने बहुत जल्द मार्केट में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है

OnePlus 12 New Smartphone 2023 : वनप्लस ने बहुत जल्द मार्केट में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है. नए नए लेटेस्ट फोन के साथ OnePlus अपने न्यू न्यू 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. सीधे टक्कर OnePlus ओप्पो और वीवो को देता हुआ नजर आ रही है. ऐसे में एक और स्मार्टफोन के साथ OnePlus ने एंट्री करली है जिसका नाम है OnePlus 12 New Smartphone 2023

इस नए OnePlus 12 न्यू स्मार्टफोन में आपको काफी शानदार कैमरे क्वालिटी मिलने वाली है जिससे अब टॉप क्वालिटी वाले वीडियो और फुल एचडी वाले फोटो ले सकते है. साथ ही इस OnePlus 12 New Smartphone 2023 फोन की बैटरी भी काफी अच्छा रिस्पांस देने वाली है ऐसा कंपनी का मानना है. अगर आप इस फोन को लेने वाले है तो जान लीजिए इसकी खूबियां.

OnePlus 12 New Smartphone 2023 Full Details 

इसमें आपको पहले मिलने वाली स्क्रीन की जानकारी दे देते है. आपको इसके फुल एचडी वाली 6.7 इंच की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ डिस्प्ले दी जा रही है. जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट रहने वाला वाला है.

इसके अलावा इस OnePlus 12 स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट वर्जन यानि Android 14 पर आधारित होगा.

OnePlus 12 New Smartphone Battery Backup

पावर के लिए इस OnePlus 12 स्मार्टफोन में आपको दमदार और अच्छे बैकअप वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है. यह बैटरी आपको 150W के फास्ट चार्जिंग वाले सपोर्ट के साथ दी जाएगी.

OnePlus 12 New Smartphone Camera Quality

OnePlus के इस स्मार्टफोन में आपको पहला प्राइमरी कैमरा इसका दिया जा रहा है 50 megapixel IMX9xx कैमरा सेंसर के साथ. इसके अलावा इसका दूसरा कैमरा भी 50 megapixel अल्ट्रा वाइड कैमरा लेंस के साथ दिया जा रहा है.इसके अलावा थर्ड कैमरा इसका 64 megapixel पेरिस्कोपिक कैमरा के साथ है.

OnePlus 12 New Smartphone Price

कीमत के मामले में यह OnePlus 12 स्मार्टफोन आपको करीब 56,999 रुपये के प्राइस पर मिलने वाला है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

Exit mobile version