Home गैजेट्स हेवी डिस्काउंट के साथ OnePlus के इस फोन की खरीदारी को लगी...

हेवी डिस्काउंट के साथ OnePlus के इस फोन की खरीदारी को लगी लंबी लाइन, मात्र इतने में खरीदें हैंडसेट

OnePlus New Smartphone : नए नए स्मार्टफोन को तगड़ी और दमदार टक्कर OnePlus के नए नए मॉडल वाले हैंडसेट देते हुए दिख रहे है.

OnePlus New Smartphone : नए नए स्मार्टफोन को तगड़ी और दमदार टक्कर OnePlus के नए नए मॉडल वाले हैंडसेट देते हुए दिख रहे है. सेल्स के मामले में ओप्पो वीवो की भी अब बैंड बजने वाली है. इस बार OnePlus द्वारा एक शानदार कैमरा क्वालिटी वाला नया हैंडसेट लॉन्च किया गया है.

इस हैंडसेट के मॉडल का नाम है OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन. कैमरा इसका इतना शानदार और बिंदास दिया गया है कि लोग इससे अच्छी वीडियो और अच्छे फोटो ले सकते है. अगर आपको शौक है वीडियो और फोटो का तो यह फोन आपके लिए एकदम बेस्ट है. इसके अलावा इस OnePlus के OnePlus Nord 3 फोन में आपको फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम तगड़ा और तूफानी दिए है. अगर आप इसको लेने वाले है तो इसकी कीमत और इस फोन के सभी फीचर्स जान लें.

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन फीचर्स

इसमें आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.7 इंच की 1.5K अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गई है.

स्पेस के मामले में इसमें 8GB रैम और 16GB RAM वाला ऑप्शन दिया गया है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड लेटेस्ट वर्जन पर काम करने वाला दिया जा रहा है.

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन का शानदार कैमरा

इस फोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप दिया जा रहा है. पहला कैमरा इसका आपको दिया जा रहा है 108 MP का , वहीं इसमें आपको सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है फ्रंट में 16MP की.

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन की बैटरी

पावर के लिए इसमें धांसू और दमदार बैटरी दी जा रही है, जो
5000mAh की बैटरी है.

OnePlus Nord 3 स्मार्टफोन कैमरा

इसकी कीमत आपको 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की पढ़ने वाली है 39,999 रूपये की कीमत पर.

https://vidhannews.in/auto/nissan-magnite-geza-special-edition-new-suv-nissan-car-auto-17-09-2023-69466.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

 

Exit mobile version