Home गैजेट्स OnePlus Nord 4 Alternatives: वनप्लस के इन पांच अल्टरनेटिव फोन में बेहतर...

OnePlus Nord 4 Alternatives: वनप्लस के इन पांच अल्टरनेटिव फोन में बेहतर कैमरा-डिस्प्ले और कीमत आपके बजट में

OnePlus Nord 4 Alternatives: वनप्सल को कड़ी टक्कर देने वाले फोन की बात करें तो कई कंपनियों के हैंडसेट एक से बढ़कर एक क्वालिटी के साथ आते हैं।

OnePlus Nord 4 Alternatives
OnePlus Nord 4 Alternatives

OnePlus Nord 4 Alternatives: वनप्लस के फोन टॉप क्लास के होते है इस बात में कोई दो राय नहीं है पर इसके अलावा भी कुछ कंपनियां ऐसी है जो इसको हैंड़सेट के मामले में कड़ी टक्कर दे रही है। आज हम आपको वनप्लस की क्वालिटी के मुकाबले में खड़े 5 ऐसे फोन के बारे में बताएँगें, जिनका कैमरा बेस्ट है प्रोसेसर जबरदस्त और स्क्रीन लाजवाब..चलिए जानते हैं

OnePlus Nord 4 Alternatives: ये है बेस्ट 5 ऑप्शन्स

  1. Realme GT 6T

​Realme GT 6T में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेट और 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज प्रदान करता है और इसकी कीमत की बात करें तो ये 29,552 रुपये है।

Realme GT 6T: कैमरा और बैटरी​

​फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है।​

2. Moto Edge 50 Pro 5G​

​मोटोरोला एज 50 प्रो में 144Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की pOLED डिस्प्ले है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है।​

Moto Edge 50 Pro 5G: कैमरा और बैटरी​

​प्राइमरी- 50MP (OIS)​अल्ट्रा-वाइड- 13MP​टेलीफोटो-10MP​सेल्फी कैमरा-50MP​बैटरी- 4,500mAh की बैटरी​फास्ट चार्जिंग- 125W वायर्ड, 50W वायरलेस​ जैसी खास सुविधाओं से ये फोन लैस है।

3. OnePlus 12R

​वनप्लस 12R में 6.78 इंच डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट है। यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित है और 16GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज देता है।​ इसकी कीमत की बात करें तो ये 39,952 रुपये है।

OnePlus 12R कैमरा और बैटरी

​इसमें 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,500mAh की बैटरी है।​ फोन की लुक बेहतरीन है।

4. iQOO Neo 9 Pro ​

​iQoo Neo 9 Pro में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, 12GB तक रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलता है।​ इसकी कीमत की बात करें तो ये 39,216 रुपये है।

iQOO Neo 9 Pro: कैमरा और बैटरी

​50MP Sony IMX920 कैमरा और 5,160 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो 12W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।​

5. Redmi Note 13 Pro+

​Redmi Note 13 Pro+ में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 7200-अल्ट्रा प्रोसेसर 12GB तक रैम और 512GB तक की स्टोरेज से लैस है।​

Redmi Note 13 Pro+ कैमरा और बैटरी की बात करें तो ​यह 200MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी भी है और इसकी कीमत 30,349 रुपये ​के लगभग है।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- Netflix Games Playing: बिल्कुल मुफ्त खेलने के लिए नेटफ्लिक्स पर गेम, इन ईजी स्टेप्स को करें फॉलो

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version