Home गैजेट्स OnePlus के इस फोन की कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी फेल,...

OnePlus के इस फोन की कैमरा क्वालिटी के आगे DSLR भी फेल, मात्र 19,999 रुपए में करें ऑर्डर

OnePlus Nord CE 3: वीवो और ओप्पो के पसीने निकालने के लिए लॉन्च हुआ DSLR कैमेरा क्वालिटी वाला OnePlus का न्यू 5G स्मार्टफोन.

OnePlus Nord CE 3: वीवो और ओप्पो के पसीने निकालने के लिए लॉन्च हुआ DSLR कैमेरा क्वालिटी वाला OnePlus का न्यू 5G स्मार्टफोन. इस हैंडसेट का लुक काफी अमेजिंग और किलर दिया गया है, जिसको देखते ही लोग इसको खरीदने की प्लानिंग कर डालेंगे. साथ ही इसमें आपको कई सारे अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन भी दिए जा रहे है जो काफ़ी माइंड ब्लोइंग है.

https://vidhannews.in/gadgets/realme-c51-smartphone-launch-with-smart-features-know-all-details-06-09-2023-66834.html?amp=1

पहले आपको इस OnePlus के न्यू हैंडसेट का नाम बता देते है. इस मॉडल का नाम है OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन. इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी शानदार दिए गए है. इसके अलावा इसका कैमरा बैक और फ्रंट दोनों टॉप क्वालिटी के फोटो और वीडियो आपको देने वाले है. बाकी की अन्य इस फोन की सारी जानकारी जैसे की इसकी बैटरी इसकी कीमत आइए जानते है पूरे डिटेल में नीचे इस खबर में.

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की जानकारी

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की डिस्प्ले की जानकारी पहले आपको दे देते है. इसमें आपको फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.72″ की एलसीडी डिस्प्ले दी जा रही है. जो 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ दी जाएगी.

वहीं इसके अलावा इस स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 आधारित Oxygen OS 13 पर काम करने वाला दिया जा रहा है. वहीं इसके अलावा OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन में आपको स्टोरेज स्पेस दिया जा रहा है 8GB की RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज.

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन कैमरा

इस फोन की कैमरा क्वालिटी एकदम DSLR वाली दी जा रही है. पहला कैमरा इसका 108 MP का प्राइमरी लेंस के साथ मौजूद है. दूसरा कैमरा 2 MP का डेप्थ लेंस के साथ है और तीसरा कैमरा इसका 2 MP का मैक्रो लेंस के साथ दिया जा रहा है. वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 MP की सेल्फी कैमरा दिया गया है.

https://vidhannews.in/gadgets/now-buy-redmi-note-12-4g-smartphone-very-cheaply-in-the-sale-avail-the-offer-quickly-05-09-2023-66665.html?amp=1

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन बैटरी

इस स्मार्टफोन में आपको धांसू दमदार वाली 5000mAh की बढ़ी बैटरी दी जा रही है. यह बैटरी आपको 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलेगी.

OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन की प्राइस रेंज

आप इस हैंडसेट को OnePlus की ऑफिशियल वेबसाइट पर ₹19,999 रूपये में खरीद सकते है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

यह भी पढ़ें : 

https://vidhannews.in/gadgets/now-bring-home-motorola-razr-40-ultra-for-rs-19-thousand-buy-quickly-06-09-2023-66847.html?amp=1

Exit mobile version