Online Scam Safety Tips: ऑनलाइन फ्रॉड का ना हो जाना शिकार! अभी गांठ बांध ले ये जरूरी 5 टिप्स

Online Scam Safety Tips: ऑनलाइन स्कैम से बचना है तो कुछ खास बातों का आपको ध्यान रखना होगा, चलिए जानते हैं..

Online Scam Safety Tips: ऑनलाइन स्कैम के आए दिन नये-नये मामले सामने आ रहे है। साइबर ठग की स्मार्टनेस लोगों को धड्डल्ले से लूट रही है। डिजिटल जमाने में आपकी एक गलती और एक गलत क्लिक भारी नुकसान करा सकता है। कितने ही मैसेज्स या कॉल ऐसे आ जाते है जो आपको गिफ्ट हैम्पर या फिर प्राइज मनी जितने का दावा करते हैं और आप इनके वहम में आकर लिंक पर या तो क्लिक कर देते हैं या फिर गलती से अपने बैंक से जुड़ी कोई खास जानकारी को दूसरे से शेयर कर देते हैं। जाने-अनजाने में भी आपसे ऐसी गलती ना हो।

ऐसे में स्मार्टफोन के इस्तेमाल के दौरान आपको बहुत सावधानी रखना चाहिए। यहां स्कैम से बचने के लिए 5 प्रमुख टिप्स बता रहे हैं।

Online Scam Safety Tips: 5 जरूरी टिप्स

1.सुरक्षित और सेफ पासवर्ड ही बनाएं

ऑनलाइन पेमेंट ऐप जैसे Gpay, PhonePay या PayTM का मजबूत पासवर्ड बनाएं। पासवर्ड में अक्षर, संख्या और स्पेशल कैरेक्टर जरूर शामिल करें। इसके अलावा समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें।

2. Two-Factor Authentication

यदि कोई वेबसाइट या ऐप टू-स्टेप ऑथेंटिकेशन की सुविधा दे रहा है तो इसे जरूर एक्टिव करें। इससे आप ज्यादा सिक्योर रहते हैं।

3. अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचें

अक्सर लोग अनजाने में फोन में आए लिंक क्लिक न करें। फिर वो ईमेल, SMS हो या व्हाट्सएप। इस लिंक में मैलवेयर हो सकता है और आपका डिवाइस टारगेट बन सकता है।

4. सोशल मीडिया को प्राइवेट करें

अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे जन्मतिथि, फोन नंबर, और स्थान की जानकारी को पब्लिक रूप से शेयर करने से बचें। वहीं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी प्राइवेट रखें।

5. अपनी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी शेयर न करें

इसके अलावा आपको अपनी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करना है। स्कैमर्स फ्री गिफ्ट, सरकारी अधिकारी बनकर और अन्य तरीकों से यह जानकारी हासिल कर लेते हैं और स्कैम करते हैं।

एक और बात का ध्यान रखना है कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल न करें। यदि आप ऐसा करते हैं तो वीपीएन का उपयोग करें और पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग या खरीदारी जैसा कोई काम ना करें। इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप अपने को स्कैमर्स से सेफ रख सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Redmi A4 5G: 9000 रुपये से भी कम में गरीबों का हमदम फोन, 50 MP ड्यूल कैमरा और 8GB रैम के साथ, जानें पूरी…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles