Home गैजेट्स Oppo A38 First Sale: 50MP कैमरे वाला ओप्पो के इस धांसु फोन...

Oppo A38 First Sale: 50MP कैमरे वाला ओप्पो के इस धांसु फोन की इस दिन होगी पहली सेल

Oppo A38 First Sale: भारत में इन दिनों ओप्पो की सेल चल रही है। कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन में कई खासयितें है, आइए जानते हैं...

Oppo A38 First Sale: भारत में इन दिनों ओप्पो की सेल चल रही है। कंपनी के इस बजट स्मार्टफोन में कई खासयितें है। इस फोन में MediaTek Helio प्रोसेसर दिया गया है और साथ ही स्लिम लुक वाले इस फोन में कई नएं एक्सपीरीएंस यूजर को मिलेगी।

फोन के अंदर 5,000mAh की शानदार बैटरी और जबरदस्त कैमरे का ऑप्शन भी दिया गया है। इस फोन में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन तो दी गई है और इसके साथ इस फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है, आइए जानते हैं फोन की सभी खासयितें

कलर ऑप्शन और पहली सेल

Oppo A38 को ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है और साथ ही इस फोन के 4GB + 128GB वेरिएंट में कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते है तो ओप्पो की ऑफिशियल साइट और फ्लिपकार्ट पर इसे प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध है फोन की बिक्री 13 सितंबर से शुरू होगी।

Oppo A38 के फीचर्स

Oppo A38 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच HD+ (1612×720 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 13.1 पर चलता है और इसमें 4GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G85 प्रोसेसर मौजूद है।

Oppo A38: Camera

फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50MP प्राइमरी कैमरा और 2MP सेकेंडरी सेंसर भी शामिल है और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 5MP का कैमरा उपलब्ध है, इस फोन में सिंगल स्टोरेज ऑप्शन तो दी गई है और इसके साथ इस फोन को दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है इसके अलावा इस फोन में 33W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी भी शामिल है और फोन की सभी खासयिते किसी भी बजट फ्रैंडली ग्राहक के लिए बनी है

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version