OPPO Find N5: ओप्पो के भारतीय मोबाइल बाजार में वैसै तो कई फोन है और इन कंपनी के सभी मॉडल एक से बढ़कर एक है। ओप्पो का OPPO Find N5 एक नया फोल्डेबल स्मार्टफोन है और इसे फरवरी में लांच किया जा सकता है, आपको बता दें कि इसे OnePlus Open 2 के नाम से भी लॉन्च किया जा सकता है।
ओप्पो के फोन की ये भी खासयित है कि कंपनी के फोन डिजाइन और लुक के मामले में तो नंबर वन होते ही पर साथ ही फीचर्स के मामले भी किसी दूसरे फोन से कम नहीं होते। बजट ग्राहकों से लेकर लो-हाई रेंज सभी तरह के फोन कंपनी बनाती है।
OPPO Find N5 की लुक और डि़जाइन
Find N5 को हल्का और पतला डिजाइन दिया गया है और यह सबसे पतला फोल्डेबल स्मार्टफोन हो सकता है। इसका फोल्डेबल स्मार्टफोन डिजाइन काफी बेहतरीन है।
मजबूत और टिकाऊ यह स्मार्टफोन टाइटेनियम मटीरियल से बना होगा, जिसकी वजह से इस फोन में मजबूती और टिकाऊपन से कोई कम्प्रोमाइज नहीं किया है और इसमें IPX8 वॉटर रेजिस्टेंस होगा, जिससे ये पानी से बचा रह सकता है।
कैमरा सेटअप और पावरफुल प्रोसेसर
Find N5 में Hasselblad का कैमरा देखने को सकता है, इसके जरिए बेहतरीन फोटो और वीडियोग्राफी कर सकता है। फोन में ये स्मार्टफोन शानदार कैमरा एक्सपीरियंस के लिए जाना जा सकता है। इस अपकमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर भी शामिल किया गया है और यह स्मार्टफोन बहुत तेज चल सकता है। बता दें कि गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए यह प्रोसेसर सही हो सकता है।
बैटरी लाइफ
अपकमिंग फोन में 6,000mAh की बैटरी मिल सकती है और ये लंबे समय तक चल सकती है। इसके साथ ही 80W वायर्ड चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ यह जल्दी चार्ज होने की उम्मीद है। फोन का बैटरी बैकअप एकदम झकास है।
ऑपरेटिंग सिस्टम
OPPO Find N5 में Android 15 और ColorOS हो सकता है, जो इसे यूज करने में आसान और फास्ट बना सकता है और साथ ही इसमें NFC सपोर्ट भी हो सकता है, जिससे डेटा ट्रांसफर करना आसान हो सकता है।