Oppo K11x: जल्द होगा लॉन्च, बजट फ्रेंडली और शानदार फीचर्स वाला ये ओप्पो फोन, जानें तारीख और कीमत

Oppo K11x: ओप्पो K10x के अपडेट्ड वर्जन के रूप में ओप्पो के11एक्स को लॉन्च कर दिया गया है। पर आपको बता दें कि कंपनी ने ये फोन चीन में लॉन्च किया है। ओप्पो के11एक्स की खासयित की बात करे तो ये फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर पर आधारित है। और इसकी स्टोरेज की बात करें इसमें 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज भी शामिल है।

Realme Narzo N55: रियल मी के इस शानदार फोन की जानें खासियतें और कीमत

Oppo K11x Launch Date Price in India

चीन में इस फोन के लॉन्च होने के बाद भारत में इसके बहुत जल्द पेश होने के कयास लगाए जा रहे हैं। फोन चीन में लॉन्च हुआ है। उम्मीद है कि 26 मई 2023 को इसे भारत में भी लॉन्च कर दिया जाएगा।  ओप्पो का ये फोन खास तौर से आम आदमी से लेकर खास आदमी तक की जरूरत को नजर में रखकर डिजाइन किया हुआ है, इसके चलते इस फोन की खासयितें और खूबियां बेहद खास हैं, तो चलिए जानते हैं इस फोन के बारें में विस्तार से..

Oneplus Upcoming Phones 2023: 1 नहीं, 2 नहीं..वनप्लस के पूरे 5 फोन भरेंगे हुंकार, जानें

Oppo K11x की कीमत

ओप्पो के11x के 8GB + 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की बात करे तो इस मॉडल की कीमत CNY 1,499 (करीब 17,500 रुपये) रखी गई है और दूसरे वेरिएंट की कीमत 8GB + 256GB की कीमत CNY 1,699 (लगभग 20,200 रुपये), वहीं तीसरे की कीमत 12GB + 256GB की कीमत CNY 1,899 (लगभग 22,000 रुपये) रखी गई है।

Oppo K11x के फीचर्स

फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी वाला ओप्पो के11एक्स में 6.72-इंच का फुल-एचडी + एलसीडी डिस्प्ले शामिल है, और 2400×1080 की पिक्सेल रिजॉल्यूशन भी दी गई है। इस फोन में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 695 SoC भी दिया गया है, इस फोन में 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेजभी दी गई है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles