Oppo K11x New Smartphone 2023 : ओप्पो के कई सारे ऐसे हैंडसेट मार्केट में मौजूद है जो ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करते हुए दिख रहे है. ओप्पो लगातार अच्छी खासी टक्कर बाकी के अन्य फोन जैसे की वन प्लस और वीवो को देता हुआ दिख रहा है. फिर एक बार तूफान मचाने और अच्छे वीडियो और फोटो लेने के लिए एक नया 5G स्मार्टफोन ओप्पो ने लॉन्च कर डाला है.
इस ओप्पो के स्मार्टफोन का नाम है Oppo K11x New Smartphone 2023, इस फोन का लुक और डिजाइन काफी आकर्षित कर देने वाला स्लिम बॉडी के साथ दिया जा रहा है. इसके अलावा बैक वाला कैमरा और फ्रंट का कैमरा काफी शानदार क्वालिटी के अंदर दिया गया है. बैटरी और इसकी कीमत और बाकी की सारी डिटेल आइए जानते है नीचे इस आर्टिकल में पूरे विस्तार से.
Oppo K11x New Smartphone 2023 के फीचर्स जानें
फीचर में सबसे पहले आपको बता दें इस फोन में आपको एक बड़ी फुल एचडी प्लस वाली 6.72 इंच की गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में एलसीडी डिस्प्ले दी जाएगी. जो कि 2,400×1,080 पिक्सल के रेसोलुशन और 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ मिलने वाली है. स्टोरेज के मामले में इसमें आपको 12 GB के LPDDR4x RAM और 256 GB की इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 बेस्ड ColorOS 3 को सपोर्ट करने वाला दिया गया है.
Oppo K11x New Smartphone 2023 का शानदार कैमरा
ओप्पो के इस नए हैंडसेट में कैमरे क्वालिटी एकदम शानदार और बिंदास दी जा रही है. इस Oppo K11x स्मार्टफोन में आपको बैक में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. बैक वाला पहला कैमरा इसका 50 megapixel का प्राइमरी कैमरा के साथ दिया है. दूसरा वाला कैमरा इसका 8-मेगापिक्सेल के साथ है. इसके अलावा सेल्फी लवर्स के लिए इसमें 16 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
Oppo K11x New Smartphone 2023 की दमदार बैटरी
ओप्पो के इस फोन की बैटरी आपको 5000 mAh की तगड़ी और दमदार पॉवरफुल बैटरी दी जा रही है, जो कि 67 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली है.
Oppo K11x New Smartphone 2023 की कीमत जानें
बता दें oppo का यह फोन आपको तीन अलग अलग वेरिएंट में आपको मिलेगा, तीनों वेरिएंट की कीमत अलग अलग है. पहला वेरिएंट 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ है जिसकी कीमत करीब 21 हजार रुपये है. दूसरा मॉडल इसका 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ है जिसका प्राइस 24 हजार रुपए है. वहीं इसके तीसरा मॉडल 12GB रैम +512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ दिया जा रहा है जिसकी कीमत 28 हजार रुपए रखी गई है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें