Oppo Smartphone : ओप्पो का हर एक स्मार्टफोन शानदार लुक के लिए जाना पहचाना जाता है. हर बार ओप्पो अपना ऐसा बिंदास लुक वाला हैंडसेट पेश करता है जो पापा की परियों से लेकर मम्मी के लाड़ले लड़कों तक को पसंद आता है. एक बार फिर धूम मचाने के लिए मार्केट में पेश हो चुका है एक न्यू oppp का न्यू 5G स्मार्टफोन.
आपको बता दें इस फोन का नाम है Oppo K11x स्मार्टफोन. तो चलिए बताते हैं इस स्मार्टफोन की फुल स्पेसिफिकेशन नीचे इस आर्टिकल में.
Oppo K11x स्मार्टफोन की फुल जानकारी यहां से लें
ओप्पो के इस नए हैंडसेट में आपको फुल एचडी वाली शानदार और बड़ी डिस्प्ले दी जा रही है, जो कि 6.72 इंच वाली फुल HD+ LCD डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध मिलने वाली है.
Oppo K11x स्मार्टफोन का इंटरनल स्टोरेज जानें
इसमें आपको ज्यादा स्पेस का स्टोरेज के लिए 12 GB का रैम और 256 GB का इनबिल्ट इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.
Oppo K11x स्मार्टफोन की धांसू तगड़ी बैटरी
ओप्पो का यह फोन आपको तगड़ा और अच्छा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है. इसके अंदर आपको धांसू 5,000 mAh की तगड़ी दमदार बैटरी मिलने वाली है. जो कि 67 W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.
Oppo K11x स्मार्टफोन का जबरदस्त कैमरा
इसमें आपको दो कैमरा दिया जा रहा है. पहले कैमरा इसमें 108 megapixel का प्राइमरी कैमरा मिलेगा. दूसरा कैमरा इसका 2 megapixel का डेप्थ सेंसर के साथ मौजूद है. सेल्फी खींचने और वीडियो कॉलिंग करने के लिए इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Oppo K11x स्मार्टफोन की कीमत
कीमत के मामले में इस फोन की कीमत आपको लगभग 17,500 रुपये की पढ़ने वाली है. दूसरे वेरिएंट की कीमत इसकी आपको 20 हजार की मिलेगी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें