
Oppo Smartphone Discount: Oppo के जोरदार फोन Oppo Reno 10 Pro+ 5G स्मार्टफोन पर गजब की डील चल रही है। फ्लिपकार्ट इस 60000 रुपये के फोन को सिर्फ 9000 रुपये में बेच रहा है। वैसे तो इस फोन की कीमत ₹59,999 है और इस पर फ्लिपकार्ट 8% का डिस्काउंट दे रहा है और फिर इसके बाद फोन की कीमत ₹54,999 हो गई है।
Oppo Smartphone Discount: एक्सचेंज ऑफर का भी उठाएं फायदा
इसके अलावा फोन पर 46000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी चल रहा है। अगर आप इस फोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीद पाते हैं तो इसके बाद Oppo Reno 10 Pro+ 5G की कीमत 8999 रुपये हो जाती है। बता दें कि एक्सचेंज ऑफर में पुराने फोन की कीमत कितनी लगाई जाएगी, यह उसके मॉडल और कंडिशन पर निर्भर करता है।
Oppo Smartphone Discount: Features and Specifications
फोन में 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज है और 6.74 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। इन फोन में इंडस्ट्री का पहला ऐसा कैमरा जोड़ा गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ 64MP Telephoto Potrait Camera फीचर्स देता है साथ ही इसमें 50MP + 64MP + 8MP बैक और 32MP फ्रंट में कैमरा भी शामिल है।
इसके अलावा इस फोन में 4700 mAh की बैटरी मिल रही है और साथही इसके अलावा इसके साथ 100W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है। Oppo Reno 10 Pro+ 5G में मजबूत Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर है। फोन की लुक काफी बेहतरीन और शानदार है।
Oppo Smartphone Discount: स्ट्रॉन्ग, स्लीक और स्मिल डिजाइन
स्ट्रॉन्ग, स्लीक और स्मिल डिजाइन वाला ये फोन बेहद ही शानदार और ग्लैमर्स लुक के साथ आता है। और इसमें सबसे बड़ा telephoto sensors जोड़ा गया है। 3D Curved Design और Chic Premium फिनिश के साथ ये फोन काफी धमाल मचा रहा है। अब इस फोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका कंपनी दे रही है। बता दें कि इसकी ऑफर लिमिटेड है।
यह भी पढ़े- http://Free Netfix & Webstories: बिना इंटरनेट के देखें नेटफ्लिक्स पर मूवी और वेब सीरीज, अब नहीं होगी बोरियत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे