OPPO : मार्केट में ऐसे कई स्मार्ट फोन अवेलेबल है जो आज के समय में लोगों को अट्रैक्ट कर रहे है. तमाम फोन कंपनियां अपने अपने नए नए फोन लॉन्च कर रही है. इन दिनों 5G स्मार्टफोन की डिमांड मार्केट में काफी देखी जा रही है. ऐसे में ज्यादातर सभी नई और पुरानी फोन कंपनी अपने अपने नए नए 5G हैंडसेट लॉन्च कर सबको दीवाना कर रही है.
बात अगर ओप्पो के हैंडसेट की करें तो, ओप्पो के फोन इन दिनों काफी चर्चा में है. ओप्पो ने फिर एक बार सबको फेल करते हुए लॉन्च किया है अपने न्यू 5g स्मार्टफोन. पहले आपको ओप्पो के इस फोन का नाम बता देते है. ओप्पो के इस फोन का नाम है OPPO K11 5G Smartphone आइए जानते है नीचे इस खबर में पूरी जानकारी ओप्पो के इस 5G स्मार्टफोन की.
OPPO K11 5G Smartphone Camera
OPPO के इस हैंडसेट में पीछे बैक साइड आपको 4 कैमरा अवेलेबल मिलेंगे. 64MP का प्राइमरी कैमरा यानि पहला कैमरा होगा, 8MP का Ultra-Wide का दूसरा कैमरा होगा, 5MP का मैक्रो सेंसर के साथ तीसरा कैमरा दिया है और 2MP का डेप्थ स्नैपर चौथा कैमरा उपलब्ध है. सेल्फी लवर्स के लिए इसके अंदर फ्रंट में 30MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
OPPO K11 5G Smartphone Features
OPPO K11 5G के फीचर्स की अगर बात करें तो इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले आपको बता देते है9 इस फोन में आपको दी जा रही है 6.9 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले. यह डिस्प्ले आपको फुल्ली डिजिटल और फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ उपलब्ध मिलेगी. वहीं अब बात आती है इसके अंदर दिए गए इंटरनल स्टोरेज की तो इस स्मार्टफोन में आपको 6GB रैम, 8GB रैम और 10GB RAM मिलने वाला है. वहीं इंटरनल स्टोरेज इसमें आपको 128 जीबी और 256 जीबी के ऑप्शन के साथ मिलेगा.
OPPO K11 5G Smartphone Battery
इसमें आपको दी जा रही है दमदार तगड़ी 5000mAh की पावरफुल बैटरी.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें