
Oppo New Smartphone : अगर आप नया फोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो अब ओप्पो (Oppo) का मार्केट में आ गया है एक ऐसा स्टाइलिश फोन जो युवाओं के दिलों को धड़काने कम कर रहा है. बता दें इस ओप्पो के इस न्यू हैंडसेट ने वीवो तक की छुट्टी कर डाली है. जिसका असर वीवो की बिक्री पर पड़ा है.
ओप्पो द्वारा इस बार लॉन्च हुआ है स्टाइलिश और ब्यूटीफुल लुक में Oppo A38 Smartphone, इसमें आपको न केवल लुक एकदम स्टाइलिश मिलेगा बल्कि इसके दिए जा रहे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन भी एकदम तगड़े है.इसके अलावा इस फोन की बैटरी एकदम धुंआधार दी जा रही है. आईए बाकी की पूरी डीटल्स से जानते है इस मोबाइल की खासियत और इसकी खूबियां.
Oppo A38 Smartphone की खासियत
ओप्पो के इस नए स्मार्टफोन के अंदर आपको बहुत ही खास फीचर्स दिए जा रहे है. इसमें आपको मिलने वाली है एक फुल एचडी प्लस वाली 6.56-इंच की HD+ LCD डिस्प्ले स्क्रीन. यह डिस्प्ले आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 720 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस पर मिलने वाली है.
Oppo A38 Smartphone कैमरा
बात अगर इस फोन में मिलने वाले कैमरा की करें तो Oppo A38 Smartphone में आपको बेस्ट क्वालिटी के अंदर फुल एचडी प्लस में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया दिया जा रहा है. इसके अलावा इसमें दूसरा कैमरा आपको 2 मेगापिक्सल का दिया है. वीडियो चैट और सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है.
Oppo A38 Smartphone बैटरी
इसकी बैटरी आपको दमदार और धांसू वाली 5000mAh की दी जा रही है. आपको यह बैटरी 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में दी जाएगी.
Oppo A38 Smartphone कीमत
ओप्पो द्वारा पेश किए हुए Oppo A38 Smartphone को आप आप ब्लैक और गोल्ड कलर दोनों ऑप्शन के साथ ले सकते है. वहीं इसकी कीमत 12,999 रुपए रखी गई है. वहीं अगर आप इसको ऑनलाइन लेंगे तो आपको इसपर ऑनलाइन पेमेंट पर छूट दे दी जाएगी. साथ ही इस फोन पर फाइनेंस भी दिया जा रहा है. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर भी दिया गया है, जिसके बाद आपको यह फोन और भी सस्ते दाम में मिल जायेगा. तो बिना मौका गवाए ओप्पो का स्टाइलिश स्मार्टफोन अपना बनाएं.
https://vidhannews.in/gadgets/oppo-reno-10-pro-5g-smartphone-available-with-huge-discount-bumper-sale-on-flipkart-22-09-2023-70520.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे