Oyo Entry Apps: अब तक ओयो में पार्टनर संग जाना कोई मुश्किल काम नहीं था, बस आधार कार्ड दिखाया और रजिस्टर में एंट्री की और मिल गया एक्सेस। पर हाल ही में oyo कमेटी ने नियमों में बदलाव कर दिया है। जिसके मुताबिक कई नियमों में फेर-बदल कर दी है।
एंट्री पर आधार कार्ड की कॉपी जरूरी होती है। आप भी अगर किसी होटल में जा कर रूकना जा रहे हैं तो सिर्फ ओयो ही नहीं दूसरे कोई और होटल में, एंट्री के टाइम पर आपसे आधार कार्ड मांगता ही है। लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो परेशान ना हों…
Oyo Entry Apps: ये है जरूरी ऐप्स
Digilocker
आप अपना कोई और आइडेंटिटी प्रूफ दिखा कर एंट्री कर सकते हैं। इसके अलावा अपने सारे डॉक्यूमेंट को Digilocker में रख सकते हैं। ये एक तरह की सेफ है और इसमें आप अपने सभी जरूरी डॉक्युमेंट को रख कर सेफलि जरुरत के समय यूज कर सकते हैं।
डिजिलॉकर ऐप में डॉक्यूमेंट
अगर आपके फोन में डिजिलॉकर होगा तो आपको अपने साथ किसी भी डॉक्यूमेंट की सॉफ्ट कॉपी नहीं रखनी पड़ेगी और आप अपने फोन से ही किसी भी डॉक्यूमेंट को दिखा सकते हैं। इसके लिए
आधार कार्ड डिजिलॉकर से लिंक
डिजिलॉकर में आधार कार्ड अपलोड करने के लिए, आधार कार्ड डिजिलॉकर से लिंक करना होगा। डिजिलॉकर अकाउंट में लॉग इन करें। डैशबोर्ड पर, ‘लिंक योर आधार’ पर क्लिक करें।
प्रोसेस करें पूरा
आधार नंबर डालें, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को भरें और इसके बाद वेरिफाईड पर क्लिक करें और अब आपका आधार कार्ड डिजिलॉकर से लिंक हो जाएगा। इस तरह आगे किसी भी इमरजेंसी के लिए आधार आपके पास परमानेंट हो जाएगा।
दूसरे डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें
डिजिलॉकर एक सरकारी डॉक्यूमेंट वॉलेट है और आप इसमें आधार कार्ड के अलावा, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे कई दूसरे डॉक्यूमेंट भी अपलोड कर सकते हैं। इसमें आपके डॉक्यमेंट पूरे तरह सेफ रहेंगे और कहीं भी जरूरत ना पड़ने पर आप अपने सेफ से इनको दिखा सकते हैं।
ये भी पढ़े- http://Google Pixel 9: गूगल पिक्सल 9 के आग दम भरते हैं ये टॉप 5 स्मार्टफोन, कम कीमत में धांसु फीचर्स