Home गैजेट्स Smartphone Charging Slow: फोन हो रहा है स्लो चार्ज? क्या हो सकती...

Smartphone Charging Slow: फोन हो रहा है स्लो चार्ज? क्या हो सकती है वजह?

Smartphone Charging Slow: इस समय देश में काफी ज्यादा गर्मी है, तो काफी लोगों के फोन की चार्जिंग स्पीड काफी स्लो हो गई है।

Smartphone Charging Slow: फोन सबकी पहली जरूरत है, और इसका यूसेज सबसे ज्यादा होता है इसलिए बार-बार चार्ज करना पड़ता है, पर क्या आपका फोन भी स्लो चार्ज हो रहा है? तो इस तरह की परेशानी गर्मी में आम होती है, सभी लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं होती है इतना पता नहीं होता है। इस समय देश में काफी ज्यादा गर्मी है, तो काफी लोगों के फोन की चार्जिंग स्पीड काफी स्लो हो गई है।

फोन के लिए जरूरी है टेम्परेचर

एक स्मार्टफोन उस समय ज्यादा अच्छा काम करता है जब आसपास का टेम्परेचर नार्मल रहता है और जब ये टेम्परेचर बढ़ने या घटने लगता है, तो फोन की परफॉर्मेंस पर इसका असर पड़ता है।

फोन से निकलती है हीट

ऐसा ही कुछ गर्मी में होता है और बाहर का टेम्परेचर काफी ज्यादा होता है। इधर फोन पर ब्राउजिंग, कैमरा यूज और गेमिंग करने पर हीट रिलीज होती है, इससे फोन तेजी से गर्म होता है।

इसके अलावा नए फोन्स ज्यादा ब्राइट डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर के साथ शामिल हैं, इसलिए जल्द गर्म हो जाते हैं। फोन के गर्म होते ही सिस्टम इसको कूल करने लगता है और ऐसे में परफॉर्मेंस काफी प्रभावित होती है।

क्यों होता है ऐसा?

कई बार देखा गया है कि कुछ फोन्स चार्ज ही नहीं होते हैं, जबकि ऐसा फोन के डिफेंस मैकेनिज्म के कारण होता है। लेटेस्ट फोन्स में कई ऐसे फीचर्स हैं, जिनके कारण से ज्यादा हीट निकलती है।

ऐसे में फोन में लगे सेंसर चार्जिंग को स्लो कर देते हैं या फिर बंद कर देते हैं, इसके अलावा फोन ठंडा हो सके और जैसे ही फोन नॉर्मल होता है चार्जिंग पहले की तरह काम करने लग जाती है।

खराब नहीं हुआ है फोन

इस तरह की परिस्थिति से बचने के लिए आपको चार्जिंग के वक्त फोन का कवर निकाल देना चाहिए. इसके अलावा आपको ओरिजनल चार्जर का इस्तेमाल करना चाहिए।

नहीं होगी कोई दिक्कत

बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज ना होने दें, ना ही फोन को ओवरचार्ज करें और चार्जिंग के समय डिवाइस इस्तेमाल ना करें, इससे कम से कम हीट रिलीज होगी।

और पढ़े- http://Extension Board Using Tips: एक्सटेंशन बोर्ड से फैल ना जाएं करंट या लग ना जाएं आग, यूज करने का यहां जानें सही तरीका

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version