
Phone Data Transfer Tips: फोन सिर्फ कॉल ये मैसेज जैसे कामों के लिए ही नहीं होता जबकि इससे और भी कई काम बनते हैं। फोन एक ऐसा डिवाइस होता है जिसमें इंसान अपनी यादें संजोय होता है उसके जरूरी फोल्डर, फाइल्स, फोटोज्, मैसेज्स होता है या यूं कहे कि जिंदगी की बहुत यादें भी होती है अगर आप एक क्लिक में होगा डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो ये मुश्किल नहीं होगा। लेकिन यदि आप पुराने फोन से नए फोन में डेटा ट्रांसफर करना चाहते हैं तो यह काम आप एक क्लिक में कर सकते हैं।
Phone Data Transfer Tips: कैसे होगा ट्रांसफर
आपका एक-एक मैसेज कॉल लॉग और यहां तक की मोबाइल Apps तक नए फोन में आ जाएंगे। आप जैसे ही नया फोन ओपन करते हैं आपसे गूगल अकाउंट मांगा जाता है। आपको उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करना है जिसे आप पुराने फोन में इस्तेमाल कर रहे हैं।
Phone Data Transfer Tips: ये है प्रोसेस
अब आपको सेटअप स्टार्ट करना है। जब आपसे बैकअप के लिए बोला जाएगा तो आपको इसे ऑन कर देना है। यानी पुराने डिवाइस से नए में डेटा ट्रांसफर होने लगेगा।
Phone Data Transfer Tips: iCloud Backup
यदि आप पुराने iPhone से नए आईफोन में डेटा ट्रांसफर कर रहे हैं तो आपको iCloud Backup की मदद लेनी होगी। इससे बिना किसी परेशानी के आसानी से आप अपना डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं।
30 से 60 मिनट से ज्यादा नहीं लगेगा समय
इस प्रोसेस में 30 से 60 मिनट का समय लग सकता है लेकिन आपका पूरा डेटा नए फोन में आ जाएगा। याद रखें कि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए। किसी भी तरह की कोई कनेक्टिविटी परेशानी उस समय नहीं आनी चाहिए जब आप डेटा ट्रासफर कर रहे हैं।
Phone Data Transfer Tips: इस आसान तरीके को अपनाएं
इसके लिए नए फोन में iCloud लॉगिन करें और आप (Restore from iCloud Backup) से डाटा ट्रांसफर कर सकते हैं। ये बेहद ही ईजी प्रोसेस है जिसको फॉलो करके आप आसानी से इस काम को अंजाम कर सकते है और अपना डेटा इसमें ट्रांसफर कर सकते हैं।
Thanks For Reading!
ये भी पढ़े- http://Jio Choice Number Scheme: अपनी पसंद के जियो नंबर को आप खुद बनाएं, कैसे होगा ये आसान, जानें
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे