Home गैजेट्स Instagram Reels Phone: अगर आप भी हैं रील बनाने के शौकीन, तो...

Instagram Reels Phone: अगर आप भी हैं रील बनाने के शौकीन, तो ये 5 कैमरा फोन है सबसे बेहतर

Instagram Reels Phone: इंस्टाग्राम पर रील बनाने की खुमारी किस को नहीं है, जहां देखो घर-बाहर हर जगह लोग फोन में रील बनाते हुए दिख जाएंगे

Instagram Reels Phone
Instagram Reels Phone

Instagram Reels Phone: इंस्टाग्राम पर रील बनाने के शौकीन के लिए आज की ये खबर बेहद काम की है। हम आपको बेस्ट कैमरे वाले शानदार 5 फोन के बारे में आपको बताएंगे, जिनकी कैमरा क्वालिटी और फीचर्स काफी शानदार है। तो चलिए जानते है इन फोन्स के बारे में विस्तार से

Instagram Reels Phone: ये हैं 5 फोन

1. Instagram Reels Phone: Samsung S23 5G​

​कैमरे के मामले में फोन काफी दमदार है। इसमें पोर्ट्रेट वीडियो और सिनेमेटिक वीडियो जैसे फीचर्स हैं।​ ​फोन में AI फीचर्स का भी सपोर्ट है। जो आपको वीडियो-फोटो को शानदार तरीके से एडिट करने में मदद करता है। इसकी कीमत 45,000 रुपये है।​

2. Instagram Reels Phone: Realme 13 Pro Plus​

​इसमें 50MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है, जो काफी दमदार है। इससे DSLR जैसी फोटो क्लिक कर सकते हैं।​ वहीं इस फोन में OIS कैमरा​ सेटल है और 50MP Sony LYT-701 OIS कैमरा भी शामिल है। इसके साथ ही आपकी वीडियो शानदार होने वाली हैं। इसकी कीमत 30,000 रुपये है। इस फोन की लुक भी आपका दिल ले जाएगी।​

3. Xiaomi 14 CIVI​

​शाओमी के इस फोन में 32MP + 32MP के दो सेल्फी कैमरा है। यानी यदि आप फ्रंट कैमरे से वीडियो शूट करते हैं तो आपकी वीडियो काफी शानदार बन सकती है।​ Leica लेंस वाला कैमरा​, ​फोन के रियर में 50 MP प्राइमरी, तो वहीं 50MP टेलीफोटो और तीसरा 12MP अल्ट्रा वाइड कैमरा भी है। और ये Leica की ब्रांडिंग के साथ आता है। इसकी कीमत 42,999 रुपये है।​

4. Motorola Edge 50 Pro 5G​

​यदि आपका बजट कम है तो आप इस फोन को खरीद सकते हैं। 30 हजार के इस फोन में 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है।​ इसका रियर कैमरा दमदार ​इसके अलावा इसमें शानदार डिस्प्ले के साथ 50MP + 13MP + 10MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है।​ फोन की लुक की बात करें तो ये काफी बेहतरीन है और फोन में कई हाई एडवांस्ड फीचर्स दे रखें हैं।

5. Samsung Galaxy S23 FE​

​सैमसंग का यह फोन भी काफी दमदार कैमरे से लैस है। इसमें 50MP + 12MP + 10MP रियर कैमरा सेटअप मिलता है। AI फीचर्स वाला फोन​ 35 हजार में काफी बेहतरीन है और ​फोन में 10MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स का भी सपोर्ट है। इसको सेल में 35 हजार की कीमत में खरीदा जा सकता है। ​

Also Read This: http://Oppo A3X 5G: लॉन्च हुआ मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC, 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ ओप्पो A3X 5G, जानें कीमत और फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

 

Exit mobile version