
Phone Hang Settings: फोन हैंग की समस्या आजकल कई कंपनियों के फोन्स में हो रही है। अगर आप भी परेशान हो रहे है तो कोई ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि सैटिंग्स में कुछ बदलाव करने से आप आसानी से इस परेशानी से आप छुटकारा पा सकते हैं तो चलिए जानते है क्या हैं वो सेटिग्स टिप्स..
Phone Hang Settings: ये हैं ईजी स्टेप्स
- फोन हैंग या फ्रीज हो जाता है तो बड़ी परेशानी होती है। कई बार फोन की बड़ी दिक्कत भी सिर्फ एक रिस्टार्ट से ठीक हो सकती है, तो सबसे पहले तो अपने फोन को आप दोबारा स्टार्ट करें।
- गूगल अपने सपोर्ट पेज के लिए कहता है कि ऐसे मामले में फोन को ट्रबलशूट करें। इससे फोन फास्ट मोड पर काम करने लगेगा।
- फोन को एक्टीविली काम करने के लिए यूजर ये चेक जरूर करें कि आपका फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेटन इंस्टॉल है या नहीं, क्योंकि लेटेस्ट वर्जन का अपडेट होना फोन में काफी जरूरी है।
- आपको स्टोरेज चेक करना होगा और स्पेस को क्लियर करना होगा। इससे जो कैचे हैं वो सब हट जाएगा और फोन फास्ट स्पीड पर आ जाएगा। फोन हैंग न हो इसलिए ऐप के अपडेट को चेक करते रहना भी ज़रूरी है।
- इस बात का जरूर ध्यान रखें कि जिस ऐप का इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं उसे बंद कर दें या अनइंस्टाल कर दें।
- अगर लगे तो आप एक बार फोन फैक्ट्री को रिसेट कर सकते हैं, इससे आपके फोन का फिजूल डेटा क्लीयर हो जाएगा।
- इसके बाद भी अगर परेशानी होती है तो सर्विस सेंटर पर दिखाकर भी आपके फोन के सही होने का साल्युशन निकल जाएगा।
- फोन में बेकार में गेम्स इंस्टाल ना करें, इससे फोन की स्टोरेज घिरती है और फोन स्लो हो जाता है। इसलिए ये जरूरी है कि फोन को जितना हो उसको फ्री रखें।
और पढ़े- Cheapest 5G Phone In India: भारत के सबसे सस्ते टॉप-8 5G फोन, कैमरा-डिस्प्ले भी है जबरदस्त
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे