Home गैजेट्स Upcoming Phones In October: Vivo V-सीरीज समेत लॉन्च होने वाले हैं ये...

Upcoming Phones In October: Vivo V-सीरीज समेत लॉन्च होने वाले हैं ये शानदार फोन, अभी जानें इनकी कीमत और फीचर्स

Phone launching In October: अक्टूबर में चार धांसु फोन लॉन्च होने जा रहे है, जिसमें वीवो सीरीज के दो मॉडल और गूगल सीरीज के दो मॉडल मौजूद है

Upcoming Phones In October: अगर आप भी नया फोन खरीदना हो तो आपके पास कई ऑप्शन आपके पास अक्टूबर के महीने में आने वाले हैं। और फिर आपको अपनी ज़रूरत के अनुसार इनमें से सेलेक् करना है कि कौन सा फोन बेहतर है और कौन सा आपके बजट के अनुसार। नया फोन खरीदने से पहले हर कोई फोन की फीचर्स कीमत और उसकी लुक पर खास ध्यान रहता है, और इसी के साथ अगर फोन पर कोई ऑफर मिल जाए फिर तो बात ही क्या है

ऐसे में अगर आप कोई नया फोन खरीदने का मन बना रहें है तो कुछ ही दिन में (अक्टूबर) में कई फोन लॉन्च होने जा रहे है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में आपको 4 शानदार फोन की एंट्री होने जा रही है। इसमे Google Pixel सीरीज़ और Vivo V-सीरीज के स्मार्टफोन गर्दा उड़ाने के लिए तैयार है, साथ ही वीवो और गूगल दोनों 4 अक्टूबर को अपने नए मोबाइल को लॉन्च करेंगे

Upcoming Phones In October:  Vivo V-सीरीज के होंगे ये फोन लॉन्च

Vivo अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही Vivo V29 और Vivo V29 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है और वीवो अपनी V-सीरीज़ स्मार्टफोन को 4 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च कर देगी। इस फोन को आप कंपनी (वीवो) की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ फ्लिपकार्ट और या फिर ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर भी खरीद सकते हैं। इस फोन के तीन तीन कलर बाजार में आएंगे, इनमें स्पेस ब्लैक, हिमालयन ब्लू, मैजेस्टिक रेड शामिल है।

Upcoming Phones In October: वीवो फोन में होंगी ये फीचर्स

इसमें पावर की बात करे तो फोन में 4,600mAh की बैटरी दी गई है और ये 80W फास्ट चार्जर को सपोर्ट करती है, साथ ही ये फोन 18 मिनट में 50% चार्जिंग और 50 मिनट में फुल चार्ज होने में सक्षम है।

Upcoming Phones In October: Google Pixel 8 सीरीज़ भी होगी लॉन्च

Google Pixel 8 सीरीज़ के 4 अक्टूबर को Pixel 8 को बेस मॉडल के रूप में और Pixel 8 Pro लॉन्च कर दिए जाएंगे, और ये फोन कई शानदार फीचर्स के साथ बाजार में एंट्री करेंगे।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/gadgets/samsung-phone-discount-galaxy-m04-is-available-with-massive-discount-on-amazon-29-09-2023-71576.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version