Phone Snatching: फोन झपटने की घटनाए आम हो गई हैं, कोई रोड़ साइट बात करते हुए यूजर का बाइक से फोन झपट लेता है तो कोई चलती ट्रेन में से हाथ मारकर फोन छीन लेता है। स्मार्टफोन झपटना हर इलाके में कॉमन है।
ऐसी घटनाओं के बढ़ने की वजह से स्मार्टफोन यूजर्स ट्रेन, बस और पब्लिक प्लेस पर टेंशन फ्री होकर फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। बता दें कि स्मार्टफोन के चोरी होना से ज्यादा यूजर को स्मार्टफोन में मौजूद अपने डेटा और पर्सनल इंफॉर्मेशन की चिंता होती है, ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए, आइए जानते है..
पर्सनल डेटा चोरी का डर
फोन का डेटा किसी गलत हाथ में पड़ जाता है तो स्मार्टफोन यूजर की मुश्किल बढ़ जाती है, इस बात की टेंशन सबसे ज्यादा होती है कि को पर्सनल इन्फोरमेशन को ना निकाल लें।
स्मार्टफोन स्क्रीन लॉक
इसी को ध्यान में रखकर एंड्रॉयड 15 OS के अपडेट वर्जन में नया फीचर मिल रहा है, जिसमें फोन छीनने पर स्क्रीन ब्लॉक हो जाएगी। ये कुछ इस तरह है कि यदि किसी के हाथ से चोर ने फोन छीन लिया और वह दौड़ने या बाइक से भाग रहा है, ऐसे में यह फीचर इस घटना को चोरी समझेगा और एक्टिव हो जाएगा
डेटा नहीं होगा चोरी
इससे फोन की स्क्रीन लॉक हो जाएगी और फोन से डेटा नहीं चुराया जा सकेगा, और ना ही किसी तरह की पर्सनल फोटो या इंफोर्मेशन लीक होगी। बता दें कि यह फीचर इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में क्या करें
अगर आपका फोन छिन गया है तो ऐसी स्थिति में आप घबराएं नहीं जबकि सबसे पहले वो काम करें जो जरूरी है जैसे फोन में पड़ी ऐप को बैंक में फोन करके लॉक करवाएं और ऑनलाइन या ऑफलाइन एफआईआर करें।
ये भी पढ़े- Smartphone Battery Tips: लंबी चलेगी मोबाइल की बैटरी, बस आज ही बंद करें ये गलतियां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

