Home गैजेट्स Phone Storage Tips: फोन ‘फुल स्टोरेज’ का दिखा रहा है मैसेज बार-बार,तो...

Phone Storage Tips: फोन ‘फुल स्टोरेज’ का दिखा रहा है मैसेज बार-बार,तो तुरंत बंद करें WhatsApp की ये सेटिंग, काम हो जाएगा आसान

Phone Storage Tips: अगर आप भी बार-बार स्टोरेज फुल आने वाले मैसेज से परेशान हो गये हैं तो तुरंत वॉट्सऐप खोल कर इस सेटिंग को बंद कर दें। इससे दिक्कत नहीं बढ़ेगी।

Phone Storage Full
Phone Storage Full

Phone Storage Tips: काम कुछ भी जरूरी कर रहे हो पर जब बार-बार फोन स्क्रीन पर स्टोरेज फुल का मैंसेज आए तो गुस्सा आता है और काम करते-करते ध्यान भी बट जाता है। पर इसके लिए आपको पऱेशान होने की जरूरत नहीं है। बता दें कि WhatsApp में आपके फोन की स्टोरेज खाने वाला एक फीचर है जो ऑन रहता है, लेकिन आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं

WhatsApp Feature: कौन सा है ये फीचर?

इस फीचर के नाम की बात करें तो इसका नाम Media Visibility है। इस फीचर की वजह से फोन स्टोरेज काफी कम समय में फुल नजर आने लगता है।

ऐसे भर रही फोन की स्टोरेज

WhatsApp Media Visibility फीचर हमेशा ऑन रहता है, जिस कारण आपको व्हाट्सऐप पर रिसीव होने वाली फोटो-वीडियो आपके फोन की गैलरी में सेव होने लगती है

फोन की स्टोरेज को ऐसे बचाएं

अब सवाल तो यह है कि व्हाट्सऐप के इस फीचर को फोन की स्टोरेज खाने से किस तरह से रोका जाए, इसके लिए आपको व्हाटसऐप की एक फीचर पर ध्यान देना होगा।

पहला तरीका

व्हाट्सऐप ओपन कीजिए, फिर राइट साइड में थ्री डॉट्स पर क्लिक कर सेटिंग्स में चैट्स ऑप्शन मे जाएं, चैट्स ऑप्शन में आपको मीडिया विजिबिलिटी फीचर दिखेगा, इस फीचर को बंद कर दें

दूसरा तरीका

किसी इंडिविजुअल चैट के लिए भी आप इस फीचर को आसानी से बंद कर सकते हैं, चलिए बताते है ये काम आप कैसे कर सकते हैं।

ऐसे बंद करें सेटिंग

जिस चैट के लिए इस फीचर को बंद करना है, सबसे पहले उस चैट को ओपन कीजिए, इसके बाद थ्री डॉट्स पर क्लिक कर व्यू कॉन्टैक्ट में जाएं और यहां दिख रहे मीडिया विजिबिलिटी फीचर को बंद करें। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से फोन स्टोरेज को अनवांटेड फाइलों के भरने से बच सकते हैं।

और पढ़े- iPhone 15 Plus Discount: आईफोन 15 पर बंपर छूट, Flipkart Sale में हजारों रुपये की छूट पर खरीदें अभी, ऑफर की जानकारी यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version