Phone Trekking Tips: आज के समय में स्मार्टफोन सबसे जरूरी और बेहतर चीज बन गया है। इसके बिना आपके कई सारे काम रुक सकते हैं। ऐसे में यदि फोन चोरी हो जाए या खो जाए तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं। पर यहां ये जान लेना जरूरी है कि स्विच ऑफ स्मार्टफोन भी ट्रेक किया जा सकता है।
क्या बंद फोन हो सकता है ट्रैक
स्विच ऑफ होने के बाद भी स्मार्टफोन को ट्रैक किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए विशेष टेक्नोलॉजी और परिस्थितियों की आवश्यकता होती है।
Google Find My Device
Google का एक और फीचर और बेहद ही शानदार है। इसका फाइंड माय डिवाइस फीचर की सहायता से बंद फोन की लोकेशन का पता लगाना काफी आसान होता है। आपका फोन अगर खो भी गया है तो इसकी मदद से पता कर सकते हैं कि फोन कहां है।
मिल जाएगी लास्ट लोकेशन
इस फीचर की मदद से आप फोन बंद होने के बाद भी उसकी लास्ट लोकेशन देख सकते हैं। गूगल इस फीचर को अपडेट करने वाला है, जिसके बाद इंटरनेट बंद होने के बाद भी आप फोन को ट्रैक कर सकेंगे।
एप्पल में मिलती है खास सुविधा
iPhone जैसे फोन में आप इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं। iPhone के लिए भी फाइंड माय आईफोन फीचर की मदद से स्विच ऑफ फोन को ट्रैक किया जा सकता है। आईफोन के मॉडल को आसानी से बंद होने पर भी आसानी से पता कर सकते हैं।
फाइंड माय फीचर के चलते अब तक कितने ही फोन के बारे में पता कर लिया गया है और इसकी जानकारी भी खोये हुए फोन वाले व्यक्ति को दी जाती है, जिसके बाद वो इसको कम्पलेन करके आगे के प्रोसेस को प्रोसीड करता है।
Find My फीचर
Apple के Find My फीचर में iPhones को स्विच ऑफ होने पर भी ट्रैक किया जा सकता है, इसके लिए यह फोन लो-पावर मोड में ब्लूटूथ सिग्नल भेजता रहता है। और दूसरा IMEI नंबर भी बेहद काम का होता है।
फोन के IMEI नंबर की मदद से भी उसे ट्रैक किया जा सकता है। लेकिन यह सुविधा आम लोगों के लिए नहीं होती है। किसी स्पेशल रिक्वेस्ट पर आप इस को अप्लाई कर सकते हैं