POCO M4 5G Discount Offer: अगर आप भी कोई बजट फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके पास बेहतर ऑप्शन है आज हम आपको पोको का फोन बेहद सस्ते में खरीदने का मौका लेकर आएं है। इसलिए आप ये जान लिजिए की आप इस पर मिल रही ऑफर का फायदा कैसै उठा सकते हैं पोको का ये 5जी स्मार्टफोन के सभी फीचर्स को जानकर आप इसको जरूर लेना चाहेंगे, तो चलिए आपके पास (POCO Discount and Offers) एक अच्छा मौका है। 16 हजार रुपये का फोन डिस्काउंट और ऑफर्स के बाद सिर्फ 649 रुपये में खरीदा जा सकता है। आइए इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।
POCO M4 5G Discount Offer
पोको एम4 5जी की कीमत की बात करें तो इस पर पूरे 31 प्रतिशत की छूट आप पा सकते हैंहै। फ्लिपकार्ट पर ये फोन अब ये फोन 15,999 रुपये की जगह सिर्फ 10,999 रुपये में लेकर आ सकते हैं। आप ओप्पो का ये फोन बिना किसी ऑफर के 10,999 रुपये में खरीदने का मौका पा सकते हैं।
POCO M4 Pro 5G Bank Offer
बैंक ऑफर्स की बात करें तो इसके चलते फ्लिपकार्ट पर आपको ये मौका मिल सकता है इसके अलावा अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड से लेन देन करते है तो ईएमआई ऑप्शन पर 10% इंस्टेंट छूट शामिल है। इसके अलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5% कैशबैक भी आप पा सकते हैं।
POCO M4 5G Exchange Offer
पोको एम4 5जी की बात करें तो इसके लिए आपको एक्सचेंज ऑफर दी जा रही है और ये एक जबरदस्त ऑप्शन है। फोन पर आपको 10,350 रुपये के एक्सचेंज छूट का मौका मिल सकता है और इस ऑफर के बाद ये फोन की कीमत आपको सिर्फ 649 रुपये तक पड़ सकती है।
Read-
WhatsApp Updates: 24 अक्टूबर के बाद WhatsApp इन फोन पर हो जाएगा बंद, चेक करें लिस्ट अपना फोन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

