
Poco New Smartphone : नए नए स्मार्टफोन के बीच अब एंट्री हुई है चाइनीज फोन कंपनी POCO के न्यू 5G स्मार्टफोन की, जिसका नाम है POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन. इस फोन का लुक और डिज़ाइन काफी स्टाइलिश दिया है, जो युवाओं को काफी हद तक पसंद आ भी रहा है. इस फोन के आ जाने से कही न कही ओप्पो के पसीने निकल रहे है. माना जा रहा है कि ओप्पो की सेल्स इस फोन से बिगाड़ने वाली है.
अगर POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन के सभी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको तमाम फीचर्स एकदम डिजिटल दिए गए है. इसके अलावा बैटरी इसके अंदर आपको एकदम धांसू दी जा रही है. वहीं इसकी कीमत आइए जानते है, पूरे विस्तार से.
POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन की डिटेल्स
डिटेल्स की जानकारी भी आपको बता देते है, इस फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की अगर जानकारी दे देते आपको बता दें इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13पर काम करेगा. वहीं इसकी डिस्प्ले आपको फुल एचडी प्लस वाली दी जा रही है, जो फुल्ली प्रोटेक्शन के साथ गोरिल्ला ग्लास में दी जा रही है.
POCO X6 Pro 5G स्मार्टफोन का कैमरा
इस फोन के अगर कैमरे की जानकारी दे तो आपको बता दें, इसका मैन कैमरा आपको 200 मेगापिक्सल का रीयर कैमरा के तौर पर दिया गया है. वहीं इसके अलावा बाकी के दो कैमरे 8MP और 2MP के दिए गए है.
https://vidhannews.in/auto/honda-new-bike-hondas-sports-bike-launch-auto-sector-23-09-2023-70669.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे