Raksha Bandhan Gifts: कल 19 अगस्त है और ये भाई-बहनों के लिए खास त्योहार है और इस दिन का सभी बहनें इंतजार करती है वो अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर अपना फर्ज निभाती है। साथ ही भाई के लिए भी ये दिन बहन को खुश करने के लिए बेहद खास होता है। राखी बंधवाने के बाद भाई अपनी बहन को प्यार से तोहफा देता है।
अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कोई सरप्राइज गिफ्ट देना चाहते हैं तो, तो आइए कुछ स्पेशल गैजेट्स गिफ्ट्स के बारे में जान लेते हैं।
- Budget Smartphones
स्मार्टफोन बहन को देने के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। हाल ही में कई स्मार्टफोन्स भी लॉन्च हुए हैं जो 10 हजार के बजट में आप खरीद सकते हैं। राखी से पहले फ्लिपकार्ट और अमेजन की साइट पर विजिट कर इन फोन पर चल रही ऑफर के बारे में जान सकते हैं। इन फोन में रियलमी का C55 वनप्लस और सैमसंग के भी फोन शामिल है।
2. Ambrane Power Bank
पावर बैंक भी गिफ्ट करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। ट्रेवलिंग पर कहीं बाहर जाना हो तो क्या करेंगे, वहां इसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है। Ambrane Power Bank, 10000mAh की बैटरी के साथ आता है और इन दिनों अमेजन सेल से केवल 799 रुपये में आप खरीद सकते हैं।
3. BlendJet 2
BlendJet 2 एक पोर्टेबल ब्लेंडर है और इसका यूज रसोई से लेकर कहीं पिकनिक तक पर किया जा सकता है। आप कहीं भी हो घर में या बाहर, इसका यूज आसानी से आप कर सकते हैं।
भाई और बहन दोनों के लिए ये एक शानदार गिफ्ट है। इस ब्लेंडर से मिल्क शेक, सलाद ड्रेसिंग, प्रोटीन शेक, सूप या चटनी आसानी से बना जा सकता है।
4. Pebble Dome Smartwatch
स्मार्टवॉच पहन कर सुंदर दिखना भी ट्रेंड में है। बहन को इस पर्व पर 3000 रुपये तक के प्राईस में वॉच दे सकते हैं पेबल डोम स्मार्टवॉच ऑप्शन में रख सकते हैं। इसकी 1.52 इंच की राउंड स्क्रीन वॉच भी है। इसमें प्रीमियम लेदर की बेल्ट लगी है
5. Boat Airdopes 300
एयर ड्रॉप्स भी गिफ्ट देने के लिए बढ़िया विकल्प है। Boat Airdopes 300 की आजकल बेस्ट सेल चल रही है। ये एयरबोड्स हाई-क्वालिटी साउंड सपोर्ट के साथ बाजार में उपलब्ध है
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे