Home गैजेट्स Realme के इस सुपर HD वाले कैमरे ने चुराया सबका चैन, फीचर्स...

Realme के इस सुपर HD वाले कैमरे ने चुराया सबका चैन, फीचर्स ज्यादा और कीमत कम

Realme : गैजेट्स सेक्टर में हर एक चाइनीस फोन कंपनी लगातार नए नए फोन लॉन्च कर ग्राहक को लुभाने की कोशिश कर रही है.

Realme : गैजेट्स सेक्टर में हर एक चाइनीस फोन कंपनी लगातार नए नए फोन लॉन्च कर ग्राहक को लुभाने की कोशिश कर रही है. इसी बीच हर एक चाइनीस फोन कंपनी कभी गुड लुकिंग वाले फोन मार्केट में उतार रही है. तो कभी कोई फोन कम बजट में ज्यादा फीचर देने का दावा कर रही है. इसी बीच रियल मी ने अपना एक धांसू धमाकेदार सॉलिड टिकाऊ फोन मार्केट में उतार दिया है, जिसे देखकर सब हक्का-बक्का रह गए हैं.

इस स्मार्टफोन का नाम है Realme C55 स्मार्टफोन. इस फोन में आपको शानदार कैमरा क्वालिटी के साथ-साथ लंबा बैटरी बैकअप भी मिल रहा है. आइए पूरी डिटेल में बताते हैं आपको रियल में के इस नए फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में.

Realme C55 Smartphone Details

सबसे पहले आपको इसकी डिस्प्ले की जानकारी देंगे. इसमें आपको 6.52-इंच की फुल hd डिस्प्ले मिलेगी. जो कि आपको फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी.

वहीं इसके इंटरनल मेमोरी की बात करें तो इसमें आपको बेहतरीन इंटरनल मेमोरी दी जा रही है. इसमें आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है.

Realme C55 Smartphone Internal Memory

इसमें आपको दो कैमरा यानी की डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का दिया गया है. सेकेंड्री कैमरा इसका 2MP का दिया है. फ्रंट में आपको इसके 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme C55 Smartphone Battery Backup Response

इसमें आपको सुपर फास्ट की सपोर्ट वाली 5,000mAh की दमदार और तगड़ी बैटरी दी गई है.

Realme C55 Smartphone Price

कीमत की बात करें तो इसकी कीमत आपको मार्केट में लगभग 10 हजार रुपए से शुरू मिलने वाली है.आप इसको ऑनलाइन भी ले सकते है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version