Realme 10 Pro 5G: भारतीय मोबाइल बाजार में रियलमी के एक से बढ़कर एक शानदार फोन बिक रहे हैं, पर सबसे बेहतर मॉडल की बात करें तो ये रियलमी 10 Pro 5G है और ये फोन बेहद ही खास फीचर्स, जबरदस्त लुक और कम कीमत में उपलब्ध है।
Jio Cheapest Plan: अब 11 महीने रिचार्ज की नो टेंशन, जियो का जानें सबसे सस्ता प्लान
Realme 10 Pro 5G की फीचर्स
इस फोन में 6.72 इंच की फुल एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है और ये 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो ये स्नैपड्रैगन 695 5जी है। इस फोन को कंपनी ने तीन कलर ऑप्शन में उतारा है जो है डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर ।
फोन की रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है। आस्पेक्ट रेशियो हैं। रियलमी 10 Pro 5G सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी इस फोन में शामिल है।
रियलमी 10 Pro 5G फोन एंड्रॉ़यड पर संचालित है और इस फोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी दी गई है। रियलमी 10 Pro 5G का डायमेंशन 163.70 x 74.20 x 8.12mm (height x width x thickness) और वजन 190.00 ग्राम है।
Realme 10 Pro 5G की कनेक्यविटी और कीमत
कनेक्टिविटी के लिए रियलमी 10 Pro 5G में वाई-फाई, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी है। फोन में सेंसर की बात की जाएं तो फिंगरप्रिंट सेंसर है। रियलमी 10 Pro 5G की भारत में शुरुआती कीमत 18,999 रूपये है।
WiFi 5 और ब्लूटूथ वर्जन 5.1 का सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन में सिक्योरिटी ऑप्शन्स के लिहाज से साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ जाइरो-मीटर, मैग्नेटिक इंडक्शन सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, लाइट सेंसर, ग्लोनास और एक्सेलेरेशन सेंसर गैलीलियो, जीपीएस/एजीपीएस का सपोर्ट दिया हुआ है। डुअल स्पीकर और डुअल माइक का भी अच्छा प्रभाव इसमे देखा जा सकता हैं।
फोन तीन कलर ऑप्शन डार्क मैटर, हाइपर स्पेस और नेबुला ब्लू कलर में आता है। हमारे पास रिव्यू के लिए डार्क मैटर कलर है। फोन के डार्क मैटर और नेबुला ब्लू के वजन की बात करें तो ये 190 ग्राम है और इसके अलावा अन्य मॉडल हाइपर स्पेस कलर वेरियंट का वजन 192 ग्राम दिया हुआ है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें