Home गैजेट्स 108MP मैन कैमरे के साथ Realme 10 Pro का धाकड़ बॉडी वाला...

108MP मैन कैमरे के साथ Realme 10 Pro का धाकड़ बॉडी वाला फोन लॉन्च, जानें कीमत

Realme 10 Pro : ओप्पो वीवो और यहां तक के वन प्लस को अब तगड़ी टक्कर देने रियलमी द्वारा लॉन्च किया गया है बेहतरीन लुक वाला रियलमी 10 प्रो.

Realme 10 Pro : ओप्पो वीवो और यहां तक के वन प्लस को अब तगड़ी टक्कर देने आ गया है फोन मार्केट में रियलमी का नया 5G स्मार्टफोन. इस फोन के मॉडल का नाम है Realme 10 Pro 5G Smartphone

सबसे पहले आपको बता दें इस फोन के कैमरे काफी बेहतरीन है. तो अगर आपको भी शौक है वीडियो बनाने का और फोटो लेना का, तो इस मोटिव से यह फोन आपके लिए एकदम बेस्ट रहने वाला है. इसके अलावा इस फोन का इंटरनल स्टोरेज क्षमता काफी अच्छी दी गई है. इसके अलावा आपको बता दें इसमें आपको दमदार बैटरी बैकअप दिया जा रहा है. बाकी इस फोन की डिटेल्स जानते है.

Realme 10 Pro Smartphone Details

रियलमी 10 प्रो स्माटफोन में आपको डिस्प्ले दी जा रही है एक फुल एचडी वाली बड़ी 6.72-इंच की डिस्प्ले, जो (1080×2400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ दी जा रही है. साथ ही इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉ़यड-13 बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करने में सफल रहेगा.

Realme 10 Pro 5G Smartphone Amazing Camera Quality

इस फोन में आपको अमेजिंग कैमरा क्वालिटी दी जा रही है. अगर आप भी शौक रखते है वीडियो बनाने और फोटो लेने का तो यह फोन आपके लिए है एक दम परफेक्ट. इसका बैक वाला मैन कैमरा आपको दिया जा रहा है 108- megapixel प्राइमरी कैमरा के तौर पर. इसके अलावा बाकी बैक में आपको एक और कैमरा 2-megapixel का मिलेगा. सेल्फी के लिए और वीडियो चैट के लिए इसमें आपको 16-megapixel फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme 10 Pro 5G Smartphone Long Backup Battery

बैटरी इसकी एकदम धांसू और दमदार रहने वाली है. इसमें आपको तगड़ी वाली 5000mAh की दमदार बैटरी दी जा रही है.

Realme 10 Pro 5G Smartphone Price

कीमत की जानकारी भी आपको दे देते है. इसको अगर आप लेना वाले है तो आपको इसमें दो वैरिएंट्स मिलेंगे. पहला है 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 16,999 रूपये रखी है और दूसरा है 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ जिसकी कीमत 17,999 रूपये है.

Realme Narzo N53 खूबसूरत लुक में लॉन्च, कीमत कम और फीचर्स ज्यादा

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version