Realme 13 Series: पिछले महीने कंपनी ने Realme GT6 को रिलीज किया था, इसके बाद अब Realme अपनी नई सीरीज Realme 13 को पेश किया है। कम प्राइस रेंज में तकरीबन 20 हजार रुपये की रेंज में ये फोन बाजार में Vivo T3 और Nothing Phone 2a Plus को बाजार में कड़ी टक्कर देंगे।
कंपनी 29 अगस्त (Realme 13 Series launch Price and Features) इन दोनो फोन को लॉन्च कर चुकी है। फोन Flipkart पर खरीदने के लिए अवेलेबेल है। इस सीरीज के बारे में पहले से जुड़ी जरूरी डिटेल भी जानते हैं..
Realme 13 Series: कीमत
Realme 13 Pro सीरीज कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की थी और इसकी कीमत 24,000 रुपये से शुरू हुई थी। इसके साथ ही Realme 13 सीरीज की कीमत कम मतलब 20,000 रुपये के लगभग रखी गई है।
Realme 13 Series: फीचर्स
Realme 13 सीरीज में दो मॉडल Realme 13 और Realme 13+ शामिल किये गए है। इस बार मॉडल कंपनी ने काफी अपग्रेड्शन के बाद पेश किये है, इन मॉडल्स में काफी फीचर्स पहले मॉडल के मुकाबले अपडेट करके पेश किये है।
सीरीज में Realme 13 और Realme 13+ भी शामिल किये गये है। कंपनी ने अभी तक ऑफिशियली सारे फीचर्स की पुष्टि कर दी है, साथ ही Flipkart के टीजर से ये पता चलता है कि यह सीरीज दो कलर सी ग्रीन और गोल्ड में मौजूद है।
Realme 13 सीरीज में दी गई फीचर्स की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 7300 चिपसेट शामिल किया है और ये बेहतर परफॉर्मेंस के लिए काफी पॉपुलर है। साथ ही फोन में बड़ी बैटरी और शानदार कैमरा भी दिया गया है।
फोन में ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और बॉक्सी, मेटैलिक फ्रेम और एक पंच-होल डिस्प्ले भी इसमें शामिल किये गए है। डिजाइन अन्य Realme मॉडल जैसे 13 Pro सीरीज और Realme Narzo 70 Pro जैसा ही दे रखें है। इस फोन में 5000mAH बैटरी दी हुई है, ये 80W फास्ट चार्जिंग के साथ बाजार में शामिल है।
ये भी पढे- WhatsApp Hack : कोई पढ़ तो नहीं रहा आपका WhatsApp Message? इस बात का रखें ध्यान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

