Home गैजेट्स Realme C53 में मिलेगा 108MP मैन कैमरा, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ बिंदास...

Realme C53 में मिलेगा 108MP मैन कैमरा, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ बिंदास लुक

Realme C53: शानदार कैमरा और बेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ वीवो और ओप्पो के होश उड़ाने के लिए लॉन्च हुआ है Realme का न्यू स्मार्ट फोन.

Realme C53 : स्मार्टफोन की भरमार इन दिनों फोन मार्केट में है. ओप्पो वीवो वन प्लस सभी चाइनीस फोन कंपनियां अपने नए नए फोन लॉन्च कर सभी का दिल जीत रहे है. इसी बीच एक नया फोन realme का दस्तक देकर सबके दिलों पर राज कर रहा है. इसका नाम है Realme C53 स्मार्ट फोन.

इस फोन में आपको सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम बेहतरीन और शानदार मिलने वाले है. इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम लेटेस्ट वर्जन पर काम करने वाला है. वहीं इस फोन के कैमरे की जानकारी दे तो इसमें आपको शानदार क्वालिटी वाले कैमरे दिए जा रहे है. इसके अलावा इस फोन में और क्या खास चीजें होने वाली है आइए जानें पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Realme C53 Features

Realme C53 के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आपको दे देते है. इसमें अपको डिस्प्ले मिलने वाली है फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में 6.74 इंच का बड़ी LCD स्क्रीन. यह डिस्प्ले आपको रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज के साथ मिलेगी. जिसका रेज़ॉलूशन 1600 x 720 Pixel के साथ है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग निर्देश काम करता है Android 13 के ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम.

Realme C53 कैमरा

कैमरा इसका आपको दिया जा रहा है बिंदास क्वालिटी वाला.पहला कैमरा इसका आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा के साथ दिया है. इसके अलावा इस फोन में आपको दूसरा कैमरा दिया जा रहा है 2MP का. साथ ही इसके फ्रंट में वीडियो कॉल के लिए और सेल्फी लवर्स के लिए फ्रंट में मौजूद है इसमें 8MP का फ्रंट कैमरा.

Realme C53 Battery

इस फोन का बैटरी रिस्पॉन्स काफी अच्छा रहने वाला है. इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी दी जा रही है. जो कि 18W फ़ास्ट चार्जिंग में सपोर्ट करेगी.

Realme C53 Price

कीमत के मामले में इसमें आपको दो वेरिएंट मिलेंगे, जिसकी कीमत अलग अलग है, इसकी कीमत 9,999 और 11,999 रुपये रखी गई है.

Redmi A2+ के खास फीचर्स और दमदार बैटरी ने जीता दिल, जानें कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version