Home गैजेट्स लड़कियों के दिलों पर जादू करने वाला Realme C55, कीमत इतनी कम...

लड़कियों के दिलों पर जादू करने वाला Realme C55, कीमत इतनी कम कि तुरंत करें ऑर्डर

नई दिल्ली: गैजेट्स सेक्टर में आए दिन वीवो ओप्पो जैसी चाइनीस फोन कंपनियां अपने नए नए फोन लॉन्च कर रही है.

Realme : गैजेट्स सेक्टर में आए दिन वीवो ओप्पो जैसी चाइनीस फोन कंपनियां अपने नए नए फोन लॉन्च कर रही है. हर एक चाइनीस फोन कंपनियां आए दिन मार्केट के धूम मचा रही है. कभी किसी फोन के फीचर्स धूम मचाते दिख रहे है. तो कभी किसी फोन का कैमरा.

इसी के चलते ही रियल मी कि फोन कंपनी ने लॉन्च कर दिया है अपना एक ऐसा रापचिक स्मार्टफोन जिसका लुक लड़कियों को दीवाना बना रहा है. चलिए सबसे पहले हम आपको इस फोन का नाम बताते हैं. तो इस न्यू फोन का नाम है Realme C55 स्मार्टफोन.

Realme C55 Smartphone एक ऐसा फोन है जिसके पीछे दिए गए कैमरे एकदम बिंदास और अट्रैक्ट कर देने वाले है. साथ ही साथ इसके फीचर्स भी आपको एकदम जबरदस्त मिलने वाले है. आइए जानते है Realme C55 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और बाकी के जानकारी पूरी डिटेल से.

Realme C55 Smartphone In Details

इस फोन की बात करें तो इसके बारे में पूरी जानकारी आपको बता देते है. सबसे पहले इसकी डिस्प्ले के बारे में जानकर देंगे. इसमें आपको 6.52-इंच की फुल HD display मिलने वाली है. जो की आपको फुल गोरिल्ला ग्लास कवर के साथ मिलने वाली है.

वहीं इसके अंदर मिलने वाली मेमोरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको 8 जीबी की रैम और 256 जीबी का इन बिल्ट इंटरनल स्टोरेज मिलने वाला है.

Realme C55 Smartphone Camera

इस नए फोन के कैमरा की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको पीछे की तरफ 2 कैमरा सेटअप मिलने वाला है. पहला कैमरा 64MP का और दूसरा कैमरा 2MP का दिया है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का कैमरा दिया गया है.

Realme C55 Smartphone Battery

बैटरी की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको दमदार और तगड़ी 5,000mAh बैटरी दी जा रही है.ये बैटरी आपको 33W की Super VOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलने वाली है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

Exit mobile version