Home गैजेट्स सुंदर लुक के साथ Realme ने किया अपना लेटेस्ट न्यू स्मार्टफोन लॉन्च,...

सुंदर लुक के साथ Realme ने किया अपना लेटेस्ट न्यू स्मार्टफोन लॉन्च, जानें मॉडल की पूरी जानकारी

Realme Narzo 60x 5G Smartphone : हर एक स्मार्ट फोन कंपनी अपने लेटेस्ट फोन लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर रही है.

Realme Narzo 60x 5G Smartphone : हर एक स्मार्ट फोन कंपनी अपने लेटेस्ट फोन लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी के साथ लॉन्च कर रही है. ऐसे में अब Realme भी अपने नए नए हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी में है. इस बार realme ने लॉन्च कर दिया है अपना Realme Narzo 60x 5G Smartphone जिसमें आपको एक्स्ट्रा एडवांस फीचर्स दिए जा रहे है.

https://vidhannews.in/auto/nissan-magnite-geza-buy-nissan-magnite-geza-for-only-rs-6-lakh-know-features-and-offers-08-09-2023-67338.html?amp=1

वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी के लिए आपको बेहतरीन क्वालिटी वाला बैक कैमरा दिया है और साथ ही फ्रंट में सेल्फी के किए शानदार फ्रंट कैमरा मौजूद है. स्पेस के मामले में आपको ऑप्शन मिल जायेंगे इसके वेरिएंट में. आईए जाने पूरी जानकारी.

Realme Narzo 60x 5G Smartphone Features

इस फोन में ने आपको धमाकेदार और दमदार फीचर्स दिए जा रहे है. सबसे पहले इस फोन की स्क्रीन जान लें. इसमें आपको 6.72 इंच LCD फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जो (2400 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ दी जा रही है. जो फुल्ली गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में है. वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड 13 पर काम करने वाला है.

Realme Narzo 60x 5G Smartphone Battery

Realme Narzo 60x 5G की बैटरी आपको एकदम धांसू और लंबे समय तक चलने वाली कंपनी ने दी है. आपको इसमें 5000mah की दमदार बैटरी दी गई है, जो 33W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ आयेगी.

Realme Narzo 60x 5G Smartphone Camera

Realme Narzo 60x 5G के कैमरे एकदम शानदार है. इसमें आपको पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का दिया जा रहा है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का दिया है. आपको बैक साइड ड्यूल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. इसके अलावा फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

Realme Narzo 60x 5G Smartphone
Price

इसकी कीमत 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की 12,999 रुपये है, जो की इसकी शो रूम कीमत है. वहीं 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपये है.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

यह भी पढ़ें  :

https://vidhannews.in/auto/mahindra-bolero-new-suv-2023-dabangg-look-of-mahindra-bolero-attracted-everyone-super-stormy-features-with-powerful-engine-08-09-2023-67334.html

 

Exit mobile version