5000mAh की बैटरी के साथ Realme Narzo 60X स्मार्ट लुक में अवेलेबल, जानिए कीमत

Realme Narzo 60X: रियलमी का यह फोन शानदार कैमरा स्पेसिफिकेशंस के साथ अवेलेबल, जानिए ऑपरेटिंग सिस्टम की पूरी जानकारी.

Realme Narzo 60X : ओप्पो वीवो स्मार्टफोन अपने बेहतरीन हैंडसेट की बिक्री टेक मार्केट में जमकर कर रहे है. लेकिन इसी बीच रियलमी ने लॉन्च किया है अपना तगड़ी बैटरी वाला में स्मार्टफोन. इस फोन का नाम है Realme Narzo 60X 5G स्मार्ट फोन.

इस फोन का लुक काफी स्लिम है. साथ ही इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन एकदम तगड़े और न्यू है. इसके अलावा इस फोन के अगर कैमरा क्वालिटी की जानकारी दे तो बिंदास और फुल एचडी वाली कैमरा क्वालिटी इसमें आपको दी जा रही है. साथ ही साथ यह फोन आपको लंबा बैटरी लाइफ देने वाला है. आइए जानते है इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से नीचे इस आर्टिकल में.

Realme Narzo 60X Price Range

इस Realme के हैंडसेट की कीमत की जानकारी दे तो अपको बता दें इसकी कीमत 11499 रुपये में अपको पढ़ने वाली है. इसमें अपको इंटरनल में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा. इसके अलावा इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत अपको 14999 रुपए पढ़ने वाली है.

Realme Narzo 60X 5G Display

इस फोन में आपको फुल एचडी के साथ साथ फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन वाली 6.72 इंच की डायनैमिक डिस्प्ले डिस्प्ले दी जा रही है. यह डिस्प्ले आपको 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद मिलेगी, जो अपको FHD+ रेजलूशन के साथ दी गई है.

Realme Narzo 60X 5G Camera

इसमें हैंडसेट के बैक साइड आपको ड्यूल कैमरा सेटअप दिया जा रहा है. पहला कैमरा इसका आपको बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा के साथ मिलेगा. दूसरा कैमरा इसका 2MP का सेकेंडरी कैमरा के तौर पर दिया है. वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें और सेल्फी के लिए इसमें 8MP का कैमरा फ्रंट में दिया है. तो अगर आप शौक रखते है वीडियो बनाने का और बेहतरीन फोटो लेने का तो आपके पास है इसमें दिया गया बेस्ट कैमरा, जिससे आप खचाखच बेहतरीन फोटो और वीडियो ले सकते हैं.

Infinix GT 10 pro चटा देगा Oppo Vivo को धूल, जानिए क्रेजी फीचर्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles