Redmi 13C 5G: रेडमी 13 सी सिर्फ और सिर्फ 9,499 रुपये में खरीदने का शानदार मौका, ऐसे मिलेगी ऑफर

Redmi 13C 5G: 10 हजार के बजट में फोन खरीदना चाहते हैं तो इससे शानदार ऑफर नहीं मिलगी। आज हम आपको ऐसी ही शानदार ऑफर के बारे में जानकारी देंगे।

Redmi 13C 5G: भारतीय मोबाइल बाजार में कई फोन उपलब्ध है और इन फोन में आपको कई फीचर्स हाई के साथ एडवांस्ड भी मिलेगे। और साथ ही बजट के चलते आप फोन को बेहद खास और स्पेशल बना सकते हैं इन फोन में edmi 13C 5G कंपनी का एंट्री लेवल स्मार्टफोन है जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। और ये फोन सबको बेहद खास और स्पेशल बनाते हैं

New Phone Sale
New Phone Sale

Redmi 13C 5G हो गया सस्ता

फोन को कंपनी ने 13,999 रुपये में लॉन्च किया था। लेकिन अब इसे बेहद सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Redmi 13C 5G पर ऑफर

Redmi 13C 5G की खरीद पर Amazon जबरदस्त ऑफर दे रही है। फोन को 9,499 रुपये की प्रभावी कीमत में खरीदा जा सकता है।

Redmi 13C 5G:फोन पर मिल रहा डिस्काउंट

यह फोन फिलहाल अमेजन पर 10,499 रुपये में लिस्टेड है। फोन पर कूपन डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके तहत इसे 1000 रुपये सस्ता खरीदा जा सकता है।

Redmi 13C 5G: बैंक ऑफर

इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 9,499 रुपये हो जाती है। इसके अलावा Amazon ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के माध्यम से 5% का कैशबैक अलग से पाया जा सकता है।

Redmi 13C 5G: Display

Redmi 13C 5G में 6.74 इंच का HD+ 90Hz का डिस्प्ले मिलता है। और ये काफी बड़ा डिस्पले है और फोन को उस तरीके से बेहतर और खास बनाता है। फोन में कई चीजें बेहद ही शानदार और मस्त है जो इसको काफी बढ़िया तरीके से करती है।

Redmi 13C 5G: Processor

फोन में बढ़िया स्टोरेज दी गई है और इसमे 4 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट दिया गया है। ये सभी फीचर्स इसमे शामिल है। फोन में स्टोरेज के लिए ये शानदार कैपेसिटी है और फोन को बेहतर लुक के साथ काफी शानदार बनाती है।

Redmi 13C 5G: Battery

इसमें 50MP मेन लेंस के साथ डुअल रियर कैमरा मिलता है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। ये बैटरी बेहद ही दमदार और शानदार है, इस बैटरी में आपको कई शानदार फीचर्स भी मिलेंगे। इसके साथ ही फोन की सभी फीचर् बेहद ही हाईटेक है और सभी एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।

गैजेट्स अपडेट्स के लिए क्लिक करें http://vidhannews.com

ALso Read http://Government Mobile Apps: इन 5 सरकारी ऐप्स को जरूर रखें फोन में, घर बैठे ही निपटेंगे कई सरकारी काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles