Redmi A2 Republic Day सेल से 38 % की छूट के साथ खरीदें, जानें ऑफर

Redmi A2: रेडमी का रेडमी A2 स्मार्टफोन झक्कास मॉडल में अवेलेबल, जानिए खास फीचर्स की डिटेल्स और अन्य पूरी जानकारी.

Redmi A2: अगर आप कोई स्मार्ट फोन लेने की पूरी तैयारी में है, तो आपके पास है एक बड़ा मौका जिसके तहत आप redmi का न्यू स्मार्टफोन काफी सस्ते में ले सकते है. बता इन दिनों Amazon पर रिपब्लिक डे सेल चालू है, जिस पर आप अमेज़ॅन से इस सेल में Redmi का एक स्मार्टफोन काफी सस्ते में खरीद सकते है.

इस आर्टिकल में जिस फोन की जानकारी दे रहे है उसका नाम है Redmi A2 स्मार्ट फोन. फोन का लुक सुंदर और आकर्षित कर देने वाला दिया गया है. इसके अलावा इस फोन का बैटरी लाइफ भी काफी अच्छी दी जा रही है. जिससे आप अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते है. इसके अलावा और क्या खास है आइए जानते है.

Redmi A2 All Details

Redmi A2 में आपको माइंड ब्लोइंग Sea Green color मिलेगा, जो अपको 4GB RAM, 64GB Storage के साथ मिलने वाला है. वहीं अगर आप इस फोन को अमेजन से लेते है तो आपको इस पर 38 % की छूट आराम से मिल जाएगी.

Redmi A2 Price Offer

बता दें इस Redmi के फोन की कीमत आपको ₹10,999 लिस्ट मिलेगी, लेकिन रिपब्लिक डे सेल के तहत आपको इसपर छूट मिलेगी. डिस्काउंट के बाद आपको यह फोन ₹6,799 के साथ मिलेगा. इसके अलावा इसपर SBI के क्रेडिट कार्ड पर आपको 500 का डिस्काउंट मिल जायेगा. यानी आप इसको अमेजन से 6450 रुपये में खरीद सकते है.

Redmi A2 Solid Battery

इस फोन में मिलने वाली बैटरी की अगर बात करें तो इसमें आपको दमदार वाली तगड़ी 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W को स्पोर्ट करती है.

Redmi A2 Camera

बैक साइड में इसके आपको ड्यूल कैमरा दिया है. पहला कैमरा आपको इसका 8MP का दिया है जो मैन है. इसके अलावा इसका सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इस से आप अच्छे वीडियो और फोटो ले सकते है.

झक्कास लुक के साथ प्रीमियम फीचर्स में ऑर्डर करें Samsung Galaxy S23 Ultra, जानिए कीमत

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles