
Redmi K50i 5G: अगर आप रेडमी के फैन हैं, और कोई नया 5जी स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत अच्छा मौका है। कंपनी के ऑफिशियल साइट से मालूम हुआ है कि रेडमी K50i 5G को 11,000 रुपये सस्ता कर दिया गया है, चलिए बताते हैं आपको इस फोन के बारे में…
Redmi K50i 5G की कीमत
भारत में शियोमी के एक बड़ी संख्या में ग्राहक है। इसके पीछे कारण है रेडमी ब्रांड में शानदार फीचर्स को होना और साथ ही साथ किफायती कीमत भी, अब शियोमी ने अपने रेडमी ब्रांड के एक बेहतरीन मॉडल में काफी कटौती कर दी है। रेडमी K50i 5G फोन कई शानदार फीचर्स वाला है, जो ग्राहकों की पसंद लिस्ट में सबसे उपर है। आपको ये फोन 31,999 रुपये की बजाए सिर्फ 20,999 रुपये में उपलब्ध है यानी कि इसपर 11,000 रुपये की छूट मिल रही है।
Redmi K50i 5G: डिस्काउंट और फीचर्स
11000 की कटौती के बाद आप फोन पर 1,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी आप पा सकते हैं। ICICI बैंक कार्ड का भी आप इस्तेमाल कर सकते है। इस फोन के अंदर 144Hz डिस्प्ले और डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर भी दिया गया है। Redmi K50i 5जी दो स्टोरेज वेरिएंट 6GB + 128GB, 8GB + 256GB वेरिएंट में उपलब्ध है। फैंटम ब्लू, क्विक सिल्वर और स्टील्थ ब्लैक कलर तीन ऑप्शन में ये फोन उपलब्ध है। Redmi K50i 5G में 6.6-इंच का IPS LCD FH+ डिस्प्ले भी शामिल है और इसका रेजोलूशन 1080 x 2460 पिक्सल है।
पॉवर के लिए इस फोन में 5080mAh की बैटरी दी गई है जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Redmi K50i के डुअल स्पीकर डॉल्बी एटमॉस भी इसमे शामिल है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें