Home गैजेट्स Redmi के यह स्मार्टफोन तगड़े ऑफर के साथ मात्र इतने में खरीदें,...

Redmi के यह स्मार्टफोन तगड़े ऑफर के साथ मात्र इतने में खरीदें, यहां करें ऑर्डर

Redmi: Redmi के इन सभी फोनों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर, अभी इतने सस्ते में खरीदें.

Redmi : अगर आप नया फोन लेने वाले है तो अब आप Redmi के फोन लीजिए. इसका रीजन यह है कि पहली बात तो यह फोन आपको काफी सस्ता पड़ेगा फेस्टिवल सीजन सेल के जरिए. साथ ही दूसरा बड़ा कारण यह है कि जो फोन Redmi के ऑफर के तहत मिल रहे है, वो सभी फोन एकदम बेहतरीन फीचर और शानदार लुक के साथ पेश है. तो आइए जान लिजिए उन फोनों की लिस्ट जो आपको मिलेंगे शानदार और किफायती डिस्काउंट के साथ.

Realme GT 2 Pro

दोस्तों यह तो आप जानते ही है इन दिनों तगड़ा साले ऑफर फ्लिपकार्ट और अमेजन पर जारी है. ऐसे में अगर आप Redmi का रेडमी जीटी 2 प्रो लेंगे तो आपको इसकी खरीदारी पर पूरा 46% का डिस्काउंट दिया जाएगा. इस रेडमी जीटी 2 प्रो फोन की बाजार में कीमत 66,999 रुपये है, लेकिन फ्लिपकार्ट सेल में आप इसको डिस्काउंट के साथ 35,999 रुपये में ऑर्डर कर सकते है. इसमें आपको बैक और फ्रंट में शानदार कैमरा दिया जा रहा है. वहीं चार्जिंग के मामले में इसमें 65W SuperDart सुपरफ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगी.

Redmi A2

इसके अलावा अगर आप रेडमी ए2 लेंगे तो इसका 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट आपको फ्लिपकार्ट सेल में 42 फीसदी की छूट पर मिलेगा. जिसके बाद इसको आप केवल 6,313 रुपये में खरीद सकते है.

Redmi Note 12 Pro

वहीं अगर आप फ्लिपकार्ट सेल से Redmi का रेडमी नोट 12 प्रो लेंगे तो इसपर भी आपको 40 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर सेल के तहत दिया जा रहा है. इस फोन की मार्केट कीमत आपको 39,999 रुपये पढ़ने वाली है, लेकिन ऑनलाइन सेल से आप इसको 24,000 रुपये में ले सकते है.

Redmi 11 Prime

Redmi 11 Prime पर भी आपको ऑनलाइन सेल यानी फ्लिपकार्ट पर चल रही सेल से आप इसको सस्ते के खरीद सकते है. इस फोन का 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट आपको मिलने वाला है 39 फीसदी डिस्काउंट के साथ में, जिसके बाद आपको यह फोन मात्र 10,249 रुपये में पढ़ेगा.

https://vidhannews.in/gadgets/vivo-y200-smartphone-strong-battery-life-with-dazzling-features-17-10-2023-74222.html

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version