Redmi : स्मार्टफोन अगर आपके हाथ में एकदम स्मार्ट और स्टाइलिश हो तो आपके लुक के साथ साथ आपकी पर्सनेलिटी में चार चांद लगा देते है. ऐसे में अभी लोग यही चाहते है कि उनके पद गुड लुक वाला स्मार्ट फोन हो. तो अगर आप भी काफी स्टाइलिश लुक वाला क्रेजी फोन चाहते है तो अब आ गया है redmi का एक नया स्मार्टफोन.
इस redmi के न्यू हैंडसेट का नाम है Redmi Note 12 Pro Max New Smartphone 2023, इसमें आपको अमेजिंग फीचर्स के साथ साथ बैटरी भी एकदम दमदार और लॉन्ग बैकअप वाली दी जा रही है. वहीं इसके कैमरे भी एकदम शानदार क्वालिटी में दिया जा रहा है.
डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन
बता दें, इस redmi के स्मार्टफोन यानि Redmi Note 12 Pro Max Samrtphone में आपको दी जा रही फुल एचडी वाली एक बड़ी स्क्रीन डिस्प्ले. जो 6.7 inch का Super AMOLED Display Quality में मौजूद है. यह डिस्प्ले आपको क्रोनिंग गोरिल्ला ग्लास के प्रोटेक्शन के साथ मिलेगी. वहीं फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 13 पर काम करेगा.
स्टोरेज के मामले में इस फोन के अंदर आपको 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मेमोरी मिलेगी. साथ ही अगला ऑप्शन 16जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी का भी दिया गया है.
Redmi Note 12 Pro Max New Smartphone 2023 Camera
इस फोन की कैमरा क्वालिटी एकदम बेहतरीन और फुल एचडी वाली है. बैक साइड में आपको चार कैमरा सेटअप देखने को मिलने वाले है. प्राइमरी कैमरा इसका है 108 Megapixel का. इसके अलावा बाकी के तीन कैमरे है 8MP + 5MP और 2MP के, सेल्फी कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 16 MP का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है.
Redmi Note 12 Pro Max New Smartphone 2023 Battery
फोन का बैटरी लाइफ काफी तगड़ा है.इसमें आपको 5200mAh का पावरफुल बैटरी दिया जा रहा है, जो की 67 वाट का फास्ट चार्जिंग के साथ आयेगा.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें