Redmi TV Offer: बड़ा टीवी सबकी पहली पसंद होती है, इसलिए सब चाहते हैं कि घर में बड़ा टीवी हो (TV Offer) बड़ा स्मार्ट टीवी कहीं ना कहीं एक स्टैंण्डर्ड भी दिखाता हैं, घर में बड़े साइज़ के टीवी में कोई भी प्रोग्राम देखो, देखने में मज़ा आता है। पहले बड़ा टीवी हर कोई नहीं खरीद पाता था, बजट ग्राहकों के लिए टीवी को खरीदना मुश्किल होता था पर अब ऑफर्स के चलते आप बड़े टीवी को ला सकते हैं, कंपनियां स्मार्ट टीवी बनाने पर अगर आप भी अपने घर के लिए नया Smart TV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Mi फैन डेज़ की सेल लाइव हो गई है, तो चलिए बताते है इस पर चल रही ऑफर्स की…
Flipkart Big Saving Days Sale: आधे से भी कम कीमत में 10 हजार से 20 हजार रुपये वाले फोन
Redmi TV Offer: कीमत
सेल में टीवी पर शानदार ऑफर मिल रही है। रेडमी स्मार्ट TV 32 HD Ready को कम कीमत में घर मे लाने का इससे अच्छा मौका आपको नहीं मिलेगा। रेडमी स्मार्ट टीवी की असल कीमत 24999 रुपये है पर आप इस को सिर्फ 9,499 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर इसके साथ स्पार्ट स्पीकर खरीदेंगे तो ये सिर्फ 1,999 रुपये में आ जाएगा।
Redmi TV Offer: एंड्रॉयड 11 पर आधारित
TV एंड्रॉयड 11 पर आधारित ये टीवी पैचवॉल UI 4 पर काम करेगा। शियोमी की कस्टम स्किन को हाल ही में Mi TV 5X के साथ पेश किया है। आपको बता दें कि इसमें IMDb इंटीग्रेशन मौजूद हैस जिससे व्यूअर्स डायरेक्ट कंटेंट पेज से शोज़ और मूवी की रेटिंग के साथ आपको देखने का भरपूर मौका मिलेगा।
Redmi TV Offer: कनेक्टिविटी
इस टीवी की कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमेंर 3.5mm जैक, HDMI, USB, AV, Ethernet और Antenna पोर्ट आदि दिए गए हैं।
Whatsapp ने लॉन्च किया नया फीचर – जानिए यहां विस्तार से
Health Care Tips: 60 की उम्र में भी ऐसे दिखेंगे फिट और जवां
अब देश-दुनिया की तमाम खबरें हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए vidhannews.in को फॉलो करें।