Reduce Elecricity Bill Tips: गर्मी वो भी उमस वाली, जीना बेहाल कर रखी हैं। चिपचिपी गर्मी में एसी से ही थोड़ी राहत मिल पाती है। मार्च से शुरू हुई गर्मी अक्टूबर तक चलती है, घरों के बिजली के बिल बढ़ने से लोग परेशान है। बिजली का बिल कम चाहते है तो आज हम आपको कुछ ऐसी आसान टिप्स बताएंगे, जिससे आप ज्यादा बिल की परेशानी से निपट सकते हैं तो चलिए जानते है..
WhatsApp For Electricity Bill: इलेक्ट्रिसिटी बिल को वाटे्सएप से भरने का जानें यहां आसान तरीका
Reduce Elecricity Bill Tips: फॉलो करें ये बातें
1. एसी के फिल्टर का सबसे ज्यादा ध्यान रखें, हर सप्ताह या 10 दिन में एसी के फिल्टर को जरूर साफ रखें इसके अलावा रेग्युलेटर्स को लो कूल पर रखें, इससे जाना चाहिए।
2. गर्मियों में थर्मोस्टेट को जितना हो सके उसको हाई रखें। एसी को चलाते वक्त थर्मोस्टेट की सेटिंग्स को सामान्य से कोल्ड सेटिंग्स पर ना रखें। इससे कूलिंग एक्सेस लेवल पर नहीं होती है और एक लेवल भी बना रहता हैं।
3. एसी और दीवारों के बीच जगह छोड़नी चाहिए। इससे हवा का बेहतर सर्कुलेशन होता है। घर में रूफ गार्डन एयर कंडीशनर पर लोड को कम कर सकता है।
4. ऑप्टीमम कूलिंग के लिए 26 डिग्री सेल्सियस पर थर्मोस्टेट को सेट करें। इसके साथ ही उन एसी को खरीदें जिसमें ऑटोमेटिक टेंपरेचर कट ऑफ दिया गया हो।
5. अपने एसी के करीब टीवी जैसे उपकरण नहीं रखा जाना चाहिए। इनसे एयर कंडीशनर को जरूरत से ज्यादा काम करना पड़ सकता है।
6. अपने कमरे को पूरी तरह से कवर रखें, जिससे कि कूलिंग बाहर की तरफ ना जाएं और एसी पर बिजली का जोर ना पड़े।
इन आसान टिप्स से आप बिजली पर पड़ने वाले बोझ को कम कर सकते हैं और अपना बिजली का बिल घटा सकते हैं..
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।