Jio New Year Offer 2024: जियो का ग्राहकों को नये साल का तोहफा, हैप्पी न्यू ईयर ऑफर में 36GB फ्री डेटा के साथ 24 दिन एक्स्ट्रा वैलिडिटी, जानें

Jio New Year Offer 2024: जियो ने 2024 का तोहफा अपने ग्राहकों को दे दिया है। कंपनी नें 2999 रुपये वाले प्लान को अपडेट करके न्यू ईयर ऑफर पर एक नये अवतार में पेश किया है

Jio Happy New Year 2024: Reliance Jio भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है और अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखती है। कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए ‘Happy New Year Offer 2024’ एक अपडेटे्ड प्लान को पेश किया है। देश की दिग्गज मानी जाने वाली कंपनी ने अपने पुराने ऐनुअल प्रीपेड प्लान में कई बदलाव करके इसे यूजर्स के लिए और भी बेहतर बना दिया है। जियो न्यू ईयर ऑफर के अन्तर्गत ग्राहकों को 24 दिन की एक्सट्रा वैलिडिटी के साथ और भी बदलाव किये हैं

रिलायंस जियो का 2,999 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो की वेबसाइट से भी आप कंपनी के इस एनुअल प्लान (2,999 रुपये वाले प्लान) की जानकारी ले सकते हैं। न्यू ईयर के मौके पर दिए जा रहे सभी बेनिफिट्स में अब इस प्लान के साथ 24 दिन की वैलिडिटी वाला एक वाउचर यूजर को दिया जा रहा है। इससे ग्राहकों को अब प्लान में मिलने वाली 365 दिन की वैलिडिटी की जगह और अतिरिक्त 24 दिन की वैलिडिटी का भी लाभ मिलेगा। इसका मतलब हुआ कि अब यूजर टोटल 389 दिनों तक इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं।

Jio Happy New Year 2024: मिलेगें ये फायदे

यूजर्स को इस दैनिक प्लान में हर रोज 2.5 जीबी 4जी डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसका कुल 972.5 जीबी डेटा इस प्लान से आपको खर्च करने को मिलेगा। हर रोज मिलने वाले डेटा के खत्म होने के बाद ये स्पीड घटकर 64Kbps रह गई है।

इसके अलावा जियो ग्राहकों को इस पैक में JioTV, JioCloud और JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है। लेकिन जियो सिनेमा के सब्सक्रिप्शन में ग्राहकों को JioCinema Premium कॉन्टेन्ट का एक्सेस इस पैक में ऑफर कंपनी की ओर से नहीं किया गया है।

अगर जियो सिनेमा प्रीमियम कॉन्टेन्ट को रेगुलर करना है तो उसके लिए आपको JioCinema साइड से 1,499 रुपये वाला प्लान को एक्टिव कराना होगा।

और पढ़े- http://Realme GT 5 Pro: नए साल में REALME लॉन्च करने वाली है यह शानदार 5G स्मार्टफोन, फीचर्स होंगे शानदार, जाने क्या होगी कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles