Home गैजेट्स Iphone Buying Tips: आईफोन खरीदते समय इन गलतियों को रखें ध्यान, नहीं...

Iphone Buying Tips: आईफोन खरीदते समय इन गलतियों को रखें ध्यान, नहीं तो पड़ेगा पछताना

Iphone Buying Tips
Iphone Buying Tips

Iphone Buying Tips: सेकेंड हैंड iPhone खरीदना चाहते हैं तो क्या करेंगे, जल्दीबाजी में कोई भी ऐसी गलती ना करें जिसकी वजह से आपको नुकसान सहना पड़े। एक बढ़िया और विश्वासी फोन खरीदना चाहते हैं तो iPhone से बेहतर कुछ भी नहीं है। आज हम आपको कई जरूरी बातों के बारे में बता देना चाहते हैं, जिनको ध्यान में रखकर ही आपको सैकेंड हैंड आईफोन खरीदना चाहिए।

Iphone Buying Tips: IMEI नंबर की जांच करें

सबसे पहले फोन के इंटरनल भाग पर दिये गए IMEI नंबर की जांच करें और यह सुनिश्चित करें कि फोन चोरी का नहीं है। फोन ऑरिजनल हैं।

इसके अलावा फोन की सॉफ्टवेयर स्थिति भी चेक करें और फोन में किसी तरह की कोई सॉफ्टवेयर समस्या न हो। इसके अलावा फोन की वॉरंटी और रिटर्न पॉलिसी की भी पूरी जानकारी होनी चाहिए

बैटरी को चेक करें

सबसे खास बात आपको सेकंड हैंड आईफोन खरीदते समय ये रखनी चाहिए कि इसकी बैटरी लाइफ को चेक करें। अगर मोबाइल काफी पुराना है तो इससे बैटरी लाइफ पर काफी फर्क पड़ता है और इससे आईफोन की बैटरी में समस्या हो सकती है।

मोबाइल पर स्क्रैच ना हो

पुराना आईफोन खरीदते समय आपको उस मोबाइल के सभी फीचर्स को ध्यान से चेक करना होगा। इसके बटन से लेकर कैमरा और फेस आईडी तक सब पूरी और प्रोपर चेक करें। अगर मोबाइल की बॉडी और उसके डिस्प्ले पर खरोंचें हैं, तो आप उनसे मोबाइल की कीमत कम करने के लिए कह सकते हैं।

मोबाइल फोन-चार्जर भी लें

मोबाइल चार्जर, इयरफोन के साथ सैकेंड हैंड आईफोन खरीदें। iPhone खरीदने से पहले इयरफोन और चार्जर दोनों का ध्यान रखें।

अगर पूराना आईफोन खरीदने पर वारंटी मिल रही है तो किसी भी परेशानी के लिए आप इसको खरीदे। बिल को अपने पास रखें। फोन चोरी का ना हो ये सुनिश्चित करें।

बैटरी या डिस्प्ले को किसी बदल तो नहीं दिया है इस बात का भी खास ध्यान रखें सेटिंग में बैटरी लाइफ लेवल बना रहें, इसके साथ ही, थर्ड पार्टी डिस्प्ले में TRUE TONE फीचर का भी ध्यान रखें।

उपर बताई गई बातों का खास ध्यान रखें कि आईफोन लेते समय आपको ये सब ध्यान रखना है और क्या करना है।

Also Read- http://Honor 200 5G Discount Offer: बंपर छूट, मात्र 28,999 रुपये में खरीदें ओनर 200 5जी, ऑफर का फायदा उठाएं ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

 

Exit mobile version