Home गैजेट्स Room Heater For Winter: बजाज, ओरिएंट, हैवल्स और उषा के रूम हीटर...

Room Heater For Winter: बजाज, ओरिएंट, हैवल्स और उषा के रूम हीटर पर Winter Appliances Fest में भारी छूट, अब नहीं रहेगी ठड़

Room Heater For Winter: सर्दियों के दिन चल रहे हैं, ऐसे में आपको अपने कमरे लिए रूम हीटर की जरूरत होगी तो आप भी ओरिएंट हैवल्स और उषा जैसी कंपनियों के हीटर काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Room Heater For Winter: बजाज, हैवेल्स और क्रॉम्‍पटन जैसे टॉप ब्रांड रूम हीटर खरीदने के लिए आप इन दिनों चल रहे Winter Appliances Fest 2023 से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। टॉप क्वालिटी और शानदार फीचर्स वाले इन रूम हीटर पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है।

बता दें कि ये सभी रूम हीटर काफी कीमत पर उपलब्ध है। और सबसे शानदार फीचर ये है कि ये सभी रूम हीटर ओवरहीट प्रोटेक्शन और लाइटवेट के साथ बाजार में उपलब्ध है। इन Room Heater पर 1 साल से लेकर 2 साल तक की वारंटी भी मिल रही है और अलग-अलग कैपेसिटी के हीटरों में 800, 1000 और 2000 पॉवर की क्षमता के हीटर दिए गए है। ये इतने पॉवर फुल है कि बहुत कम समय में कमरे को गर्म कर देते हैं।

Winter Appliances Fest-अलग-अलग ब्रांड के हीटर हैं उपलब्ध

आप इस विंटर ऐप्लाइंसेस फेस्ट में Orient, Crompton, Usha, Havells जैसी बड़ी कंपनियों के हीटर शामिल है। जो इन दिनों आप काफी सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं।

Orient electric Areva fan heater

यह पोर्टेबल साइज का रूम हीटर है जो ओवरहीट प्रोटक्शन के साथ आ रहा है। इसमें दो हीटिंग मोड्स दे रखे हैं। और इसमे रूम को गर्म करने की स्पीड बहुत हाई है बिना देर किये ये कमरे को गर्म कर देता है। यह रूम हीटर 1000 वाट का है, जो बिजली की भी खपत कम करता है।

Bajaj Blow Hot Portable Room Heater

ऑफ व्हाइट कलर का यह रूम हीटर बेहद ही शानदार है। यह Bajaj Portable Room Heater दो हीटिंग मोड के साथ आता है। इस रूम हीटर में 2 साल की वारंटी दी जा रही है और ये 2000 पॉवर वाट का है।

Crompton Insta Comfy 800 Watt Room Heater

Crompton के रूम Heater की बात करें तो ये स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है और गिरने पर ये ऑटोमैटि‍कली स्विच ऑफ हो जाता है। लाइटवेट डिजाइन वाला ये रूम हीटर 800 पॉवर वाट का है।

Usha 2 Rod 800 Watt Quartz Heater

800 पॉवर वाट का ये रूम हीटर बेहद ही शानदार है और इसमें दो रॉड दे रखी है, जिसको आप ऑन कर सकते हैं।

Also Read- http://FLIPKART BIG YEAR END SALE: नये साल के मौके पर पूरे 30% डिस्काउंट पर खरीदें IPHONE 14, जल्दी करें स्टॉक लिमिटेड

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version