Room Heater Disadvanges: सावधान! क्या आप भी चलाते हैं बंद कमरे में हीटर? तो हो सकते हैं ये नुकसान

Room Heater Disadvanges: कड़ाके की इस ठंड़ में हीटर की जरूरत होती है, लेकिन अगर आप इस हीटर को बंद कमरे में चलाते हैं तो इसके बड़े नुकसान आपको झेलने पढ़ सकते हैं।

Room Heater Disadvanges: आजकल रूम हीटर आपको हर घर में देखने को मिल जाएगा। कड़ाके की ठंड़ से बचने के लिए रूम हीटर एकमात्र सहारा है। रूम हीटर का यूज कमरे की हवा को गर्म करके तापमान बढ़ाने के लिए किया जाता है। आसपास का तापमान गर्म होने से आप बाहर पड़ रही ठंड़ से बच सकते हैं। पर बंद कमरे में रूम हीटर चलाने से क्या होता है? क्या आप जानते हैं अगर नहीं तो बता दें इसके कई बड़े नुकसान भी होते है, चलिए जानते है..

Room Heater Disadvanges: झेलने पड़ते है ये नुकसान

1. बंद कमरे की हवा को गर्म करने के साथ ही हीटर हवा को ड्राई करने का भी काम करता है, आपके आसपास की हवा ड्राई हो जाती है, हवा में मौजूद मोइश्चर पूरी तरह खत्म हो जाता है जो आपकी स्कीन को ड्राई करता है।

2. बंद कमरे में रूम हीटर चलाने से कमरे में मौजूद ऑक्सीजन कम हो जाती है, तापमान बढ़ने की वजह से ऑक्सीजन का लेवल नीचे आ जाता है। इससे ब्रीदींग प्रोब्लम हो सकती है।

3. बंद कमरे में रूम हीटर चलाने मौजूद नमी भी कम होने लगती है, जिससे शरीर की खुश्की बढ़ने लगती है और इससे शरीर में खुजली भी पैदा हो जाती है।

4. बंद कमरे में ज्यादातर लोगों को नाक बंद और ड्राई आई की समस्या होने लगती है, यह भी एक क्लोजर परेशानी हो जाती है।

5. बता दें कि रूम हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है और यह एक जहरीली गैस होती है। कमरा बंद होने से ऑक्सीजन का लेवल कम होता है, लेकिन कार्बन मोनोऑक्साइड का लेवल कमरे में बढ़ने लगता है। जिससे यह जहरीली गैस सांस के जरिए हमारे शरीर में जाती है और फिर यह हमारे ब्लड में मिल जाती है।

6. कार्बन मोनो ऑक्साइड के बॉडी में ज्यादा होने से हीमोग्लोबिन का स्तर गिर जाता है और बेहोशी आने लगती है। इससे वहीं ज्यादा देर तक इसके संपर्क में रहने से इंसान की मौत भी हो जाती है।

Disclaimer:- प्रिय पाठक, हमारी खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया, यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य तथ्यों पर आधारित है। विधानन्यूज किसी भी त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं है। किसी भी खास जानकारी के लिए संबंधित एक्सपर्ट से संपर्क करें।

ALso Read- Useful Gadgets For School-College Students: स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट के लिए पर्फेक्ट ये 5 गैजेट्स, बेस्ट फ्रैंड बनकर रहेंगे साथ

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 
- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles