Home गैजेट्स Room Heater With In Rs 500: 299 रूपये से 499 रूपये तक...

Room Heater With In Rs 500: 299 रूपये से 499 रूपये तक में खरीदें ये रूम तपा देने वाले हीटर, रजाई-कंबल सब फेंक देंगे घर से बाहर

Room Heater With In Rs 500: सर्दी में अगर आप गर्मी का एहसास चाहते हैं तो तो 500 रुपये से भी कम में शानदार हीटर खरीद सकते हैं।

Room Heater With In Rs 500: सर्दी के दिन चल रहे हैं। सबका ठंड से बुरा हाल है, ऐसे में चाहे कितने भी कपड़े क्यों न पहन लें पर फिर भी इसके बाद भी ठंड ने सता कर रखा है। सर्दी जुकाम और नाक का बह-बह कर बुरा हाल है और परेशानी ये है कि अगर घर में छोटे बच्चे है तो वो ठंड के दिनों में बिमार हो जाते हैं। अगर आप ठंड के दिनों में रूम हीटर नहीं खरीद पा रहे हैं वजह चाहे महंगाई हो या फिर जाकर दुकान से खरीदना तो इन दोनो बात के सोल्युशन है कि आप इसको ऑनलाइन भी ला सकते हैं और सस्ते होने की वजह से ये रूम हीटर नहीं खरीद भी सकते है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप महज 299 से लेकर 499 रुपये में रूम हीटर खरीद सकते हैं। बाजार में आपको कई प्रकार के रूम हीटर मिल जाएंगे पर आज हम यहां आपको बताएंगे कि कौन सा ऑप्शन आपके लिए बैटर है, तो चलिए जानते हैं

सिंगल रॉड रूम हीटर

आप अपने कमरे के लिए सिंगल रॉड रूम हीटर भी खरीद सकते है।इस हीटर को आप अमेज़न से खरीदते हैं तो आपको यह मात्र 499 रुपये में मिल जाएगा। और ये रूम हीटर इन दिनों में बेहद ज्यादा काम आने वाला है। सस्ता होने के साथ इसका वेट भी काफी लाइट है आप इस एक जगह से दूसरी जगह आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। सिंगल रॉड का यह रूम हीटर आपके बेडरूम के लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है।

हैंडी रूम हीटर

हैंडी रूम हीटर भी ठंड़ के इन दिनों मे बेहतर विकल्प हो सकता है यह काफी छोटा और लाइट वेटेड है। बता दें कि Catron का छोटा इलेक्ट्रिक 400 वॉट वाला हैंडी रूम हीटर आपको आसानी से अमेजन पर करीब 499 रुपये में मिल जाएंगा और इसे आप अपने साथ कहीं भी ला लेजा भी सकते हैं यह सस्ता होने के साथ ही काफी हल्का भी हैं।

सिंगल क्वार्ट्ज़ रॉड ग्लो प्लस रूम हीटर

सिंगल क्वार्ट्ज़ रॉड ग्लो प्लस रूम हीटर आपके पर्सन कमरे के लिए एक बेहतर विकल्प है। इसे आप ऑनलाइन अमेजन से खरीद सकते हैं। इसकी कीमत सिर्फ 299 रुपये है और ये प्लास्टिक मेंबना हुआ बेहद हीअच्छा रूम हीटर है। यह छोटा होने के साथ ही काफी सस्ता भी हैं। ठंड़ से बचने का ये भी बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है।

Read- Smart Gadgets: लाइफ को और भी आसान बना देंगे ये 10 गैजेट्स, कीमत 1,000 से भी कम!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version