
Rules Change From 01st September For Mobile Users: अगले महीने यानी कि सितम्बर की 1 तारीख से मोबाइल यूजर के लिए कुछ खास बदलाव होने जा रहे हैं। 1 सितंबर से भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इस वजह से कंज्यूमर्स को भी OTP और बैंकिंग मैसेज में सुरक्षा के साथ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
TRAI ने दिए निर्देश
भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI को निर्देश दिये हैं, और इसका मकसद स्पैम कॉल्स मैसेज और फिशिंग अटैक को पूरी तरह से रोकना है।
मैसेज में ना हो ये कंटेंट
TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को निर्देश दिए हैं कि वे उन मैसेज पर लगाम लगाए, इनके अंदर APKs (Android Application Packages), URLs और OTT Link जैसे कॉल बैक नंबर दिए गए होते हैं।
इस टाइम तक करना होगा रजिस्टर्ड
TRAI ने ये भी निर्देश दिए हैं कि बैंक, फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट को अपने मैसेज टेंप्लेट और कंटेंट को 31 अगस्त तक रजिस्टर्ड कराकर ही देगा।
होगा एक्शन
जो भी रजिस्टर्ड नहीं कराते हैं और 1 सितंबर या उसके बाद से उनके मैसेज में ऊपर बताया गया कोई भी कंटेंट पाया जाता है, तो उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा।
नई मोबाइल नंबर सीरीज
मोबाइल यूजर्स को फर्जी कॉल, मैसेज से छुटकारा दिलाने की वजह से ट्राई की तरफ से फैसला लिया है।
140 नंबर में क्या होगा
साथ ही 140 और 160 मोबाइन नंबर सीरीज जारी गई है। 140 मोबाइन नंबर सीरीज को प्रमोशनल कॉल और मैसेज के लिए लागू किया जा रहा है। साथ ही 160 मोबाइल नंबर सीरीज से वित्तीय लेनदेन और बैंकिंग मैसेज आएंगे और ऐसे में यूजर्स मैसेज को ओपेन किए बिना आसानी से पहचान सकेगा।
स्पैम मैसेज रोकने में हेल्प तो मिलेगी ही साथ ही गलत मैसेज पर भी एक्शन लिया जाएगा। TRAI के निर्देश के तहत अगर कोई 140 या फिर 160 नंबर सीरीज के अलावा प्रमोशनल या बैंकिंग मैसेज करता है, तो ऐसे मैसेज को अस्वीकार कर दिया जाएगा।
अगर कोई अपने हेडर और कंटेंट टेंम्प्लेट का गलत इस्तेमाल करता है, तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा। इस तरह आप देखेंगे कि स्पैम मैसेज्स के साथ-साथ गलत मैसेज्स को भी एक्सेप्ट नहीं होंगे।
Also Read This:- http://iPhone 16 Series: पुराने आईफोन्स की खरीददारी पर डिस्काउंट का उठाएं पूरा फायदा, खरीदते समय इन बातों का रखें खास ध्यान
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे